कपिल शर्मा का शो छोड़ने को लेकर 'पिंकी बुआ' ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'इतना टॉर्चर हो गया था...'

Upasana Singh On Leaving Kapil Sharma Show: उपासना सिंह ने हाल ही में कपिल शर्मा शो को छोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक के बीच की तकरार में उन्हें पिसना पड़ा। इससे उन्होंने खुद को काफी टॉर्चर महसूस किया। 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-03, 17:46 IST
upasana singh pinky bua breaks silence on leaving comedy nights with kapil show

Upasana Singh On Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में पिंकी बुआ के किरदार से सभी को हंसाने वाली उपासना सिंह ने अपनी एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने अपने अलग अंदाज से ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया। हालांकि, जैसे ही कपिल शर्मा का शो कलर्स से सोनी पर आया, वैसे ही उपासना सिंह को शो से बाहर कर दिया गया। इसके बाद, वह कृष्णा अभिषेक के कॉमेडी शो में काम करने लगीं। सालों बाद एक्ट्रेस ने कपिल के शो को अलविदा कहने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी और इसके पीछे की वजह बताई। आइए जानें आखिर क्यों उपासना सिंह को कपिल का शो छोड़ना पड़ा।

तकरार के बीच पिस गईं उपासना

हाल ही में सिद्धार्थ कान्नन को दिए इंटरव्यू में उपासना ने खुलासा किया है कि कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक के बीच की तकरार में उन्हें पिसना पड़ा। उन्होंने बताया, "हमारा शो कई सालों तक नंबर वन रहा। बहुत कम लोगों ने ऐसे शो दिए हैं। एक वक्त ऐसा आया, जब मेरे पास कुछ नहीं था। मेरे पास काम नहीं था। मैंने कपिल से भी कहा। उससे मेरा रिश्ता काफी अच्छा है, कोई झगड़ा नहीं है। बहुत से लोग कहते हैं कि मैंने झगड़े की वजह से शो छोड़ा था।"

उपासना सिंह का शो में हुआ था विवाद

उपासना ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया, "आगे चलकर शो में टीम दो हिस्सों में बंट गई थी। कपिल और कृष्णा की टीम के बीच कुछ दिक्कत चल रही थी। जैसे ही मैं आती थी, दोनों बात करना बंद कर देते । अगर मेरी कोई पंचलाइन होती थी, तो उसे भी काट दिया जाता था। इस वजह से उन दोनों से मेरा विवाद हो गया था। इसके बाद, कपिल ने मुझसे शो में वापस आने कहा था, लेकिन तब तक मैं प्रोड्यूसर के तौर पर अपना करियर शुरू कर चुकी थी। मेरे कपिल से रिश्ते काफी अच्छे हैं, लेकिन अब मैं वो शो करना ही नहीं चाहती।"

उपासना ने सहा टॉर्चर

उपासना ने कपिल के शो पर वापस ना लौटने को लेकर कहा, "शो में टॉर्चर इतना हो चुका था कि मुझे पता होता था कि किस पंचलाइन पर लोग हंसेंगे, वही लाइन्स टेलीकास्ट में हटा दिए जाते थे। इस तरह की कई चीजें हुईं।" इसके बाद ही एक्ट्रेस ने कपिल के शो को छोड़ दिया और फिर उसमें वापसी नहीं की।

यह भी देखें- Kapil Sharma Birthday: कितना जानते हैं आप कपिल शर्मा शो से जुड़े ये रोचक तथ्य

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP