नमक-मिर्च के टॉर्चर से भरपूर रहा नॉमिनेशन टास्क, अंकिता और विक्की में गंदी लड़ाई के साथ फिर हुई अनबन

बिग बॉस खत्म होने में महज एक सप्ताह और बचा है, इस बीच घर में नॉमिनेशन के लिए टॉर्चर टास्क रखा गया। 

 
bigg boss  latest news

समर्थ जुरैल के घर से बेघर होने के बाद ईशा बुरी तरह से रोते हुए नजर आईं साथ ही, एक बार फिर अंकिता और विक्की लड़ पड़े। समर्थ जुरैल के जाने के बाद घर में फिर से नॉमिनेशन टास्क रखा गया है। नॉमिनेशन के लिए लोगों को दो टीम में बांटा गया है। सोर्स के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि जो भी इस टॉर्चर टास्क में जीतेगा वह इस साल का फाइनलिस्ट होगा। टास्क और नॉमिनेशन एक तरफ और विक्की-अंकिता की लड़ाई एक तरफ। ये दोनों कपल जब से घर में आए हैं, किसी न किसी बात पर एक दूसरे से लड़ पड़ते हैं। हालही में अंकिता की मां जब घर में आईं थी उन्होंने दोनों को न लड़ने के लिए समझाया था। उन्हें घर से गए हुए आठ दिन भी नहीं हुए कि ये लोग फिर लड़ने लगे। इनके लड़ाई झगड़े के अलावा घर में और भी चीजें मजेदार हुई हैं, साथ ही वोटिंग रिजल्ट भी सामने आ चुके हैं।

अंकिता और विक्की क्यों लड़ पड़े

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शो के शुरू होते ही अंकिता विक्की से अजीब बिहेव करती है, जिससे परेशान होकर विक्की अंकिता से पूछते हैं, कि वो ऐसे बर्ताव क्यों कर रही है। अंकिता विक्की को बताती है कि वो 24 घंटे मन्नारा, ईशा और आयशा के साथ रहते हैं, उन्हें इनसिक्योरिटी होती है। जिस पर विक्की भड़क जाते हैं और कहते हैं कि मेरा मुंह मत खुलवाओ मैं हर वक्त तुम्हारा सपोर्ट करता हूं लेकिन तुम नहीं। शादी के बाद भी मैं कभी किसी दोस्त के साथ कहीं गया हूं, कब मैं तुम्हें चीट किया हुं या वुमनाइजर वाले काम किए हैं। विक्की अंकिता से कहते हैं कि मैं जिंदगी भर ऐसे कैसे जाऊंगा? आपकी सबसे अच्छी दोस्ती और बॉन्ड हो लेकिन मैं किसी से बात न करूं।

13 वें सप्ताह की रैंकिंग में ये कंटेस्टेंट है सबसे आगे

13 वें सप्ताह का रैंकिंग लिस्ट आ चुका है। इस लिस्ट में जनता और दर्शकों ने उन कंटेस्टेंट को चुना है, जिसे वे घर में जीतते हुए देखना चाहते हैं। इस लिस्ट में विक्की जैन, अरुण माशेट्टी और ईशा मालवीयका नाम शामिल नहीं है। वहीं मुनव्वर फारुकी लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, तो अंकिता लोखंडे दूसरे पायदान पर, अभिषेक कुमार तीसरे पर और मन्नारा चोपड़ा चौथे एवं आयशा खान पांचवें नंबर पर आ चुकीं हैं।

इसे भी पढ़ें : Bigg Boss 17: टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर नजर आईं अंकिता लोखंडे, फैंस ने कही ये बात

नॉमिनेशन टास्क का पहला राउंड हुआ शुरू

दिन भर के झगड़े के बाद घर में नॉमिनेशन टास्क रखा गया। बिग बॉस घरवालों को टास्क का बारे में बताते हैं और उन्हें नॉमिनेट होने से बचाने के लिए बजर के रोल को समझाते हैं। बिग बॉस बताते हैं कि जो कंटेस्टेंट जितना ज्यादा देर तक बजर दबाकर रखेगा वह सुरक्षित रहेगा और कम समय के लिए बजर दबाने वाला घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होगा। टीम ए के लिए मन्नारा और मुनव्वर की जोड़ी बनती है, वहीं अरुण और अभिषेक टीम बी के लिए जोड़ी बनते हैं। इस टास्क में टीम को आउट करने के लिए विक्की, ईशा और आयशा मिलकर अभिषेक, अरुण, मन्नारा और मुनव्वर पर मिर्च, नमक, साबुन पानी डालकर टॉर्चर करते हैं, ताकी वे परेशान होकर बजर छोड़ दें और गेम से आउट हो जाए।

इसे भी पढ़ें : South Indian Movie: पसंद है साउथ इंडियन मूवी, तो इन 5 फिल्मों को जरूर देखें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP