herzindagi
image

Uorfi Javed के Cannes 2025 डेब्यू का सपना रह गया अधूरा, लास्ट मूमेंट पर हो गई बड़ी गड़बड़ और बनते-बनते रह गई बात

उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करके जानकारी दी है कि उनका कान्स फेस्टिवल 2025 में डेब्यू करने का सपना अधूरा रह गया है। उर्फी को फेस्टिवल में जाने का न्योता मिला था। लेकिन, एक खास वजह से उनकी उम्मीदें टूट गईं।    
Editorial
Updated:- 2025-05-17, 14:12 IST

उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस और बोल्ड स्टेटमेंट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन, इस बार उनके चर्चा में आने का कारण है कान्स 2025 में डेब्यू न कर पाना। कल से Cannes Film Festival 2025 की शुरुआत हो चुकी है। इसमें कई इंडियन सेलिब्रिटीज शिरकत करने वाले हैं और उर्फी जावेद इन्हीं में से एक होने वाली थीं। लेकिन, आखिरी मूमेंट पर हुई एक गड़बड़ की वजह से उनका सपना टूट गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। अपनी इमोशनल पोस्ट में उन्होंने रिजेक्शन को लेकर भी काफी कुछ कहा है। चलिए बताते हैं कि आखिर क्यों उर्फी, कान्स 2025 का हिस्सा नहीं बन पाईं।

इस वजह से कान्स 2025 में डेब्यू नहीं कर पाईं उर्फी जावेद

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)

उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि वह इस साल Cannes Film festival के रेड कारपेट पर डेब्यू करने वाली थीं। इसके लिए उन्होंने और उनकी टीम ने आउटफिट भी रेडी कर लिया था। लेकिन, वीजा रिजेक्ट होने के कारण उनका यह सपना टूट गया। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "मैं पिछले कुछ दिनों से कुछ अपलोड नहीं कर पा रही हूं...कहीं नजर भी नहीं आ रही हूं ऐसा इसलिए क्योंकि मैं अपनी लाइफ में एक फेज से गुजर रही थी...मेरा बिजनेस सही से नहीं काम कर रहा है...मैंने कई और चीजें करने की कोशिश की लेकिन रिजेक्शन की हाथ लगा। मुझे Inde wild की तरफ से Cannes में जाने का ऑफर मिला था। लेकिन, शायद मेरी किस्मत को यह मंजूर नहीं था...मेरा वीजा रिजेक्ट हो गया...मैं और मेरी टीम इसके लिए कुछ क्रेजी आउटफिट्स भी तैयार कर रहे थे...लेकिन हमारा मनोबल टूट गया।" 

यह भी पढ़ें- कभी कपड़े सुखाने की रस्सी से तो कभी बैग में पैक होकर घूमते दिखीं उर्फी जावेद, देखें उनके कुछ अतरंगी अंदाज

रिजेक्शन को लेकर उर्फी ने कही यह बात

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)

 उर्फी ने इस पोस्ट में आगे रिजेक्शन पर भी बात की और हम सभी कभी न कभी रिजेक्शन से गुजरे हैं और सबकी अपनी-अपनी कहानियां हैं। एक्ट्रेस ने लोगों से उनकी कहानियां शेयर करने के लिए कहा है। उन्होंने लिखा है कि #REJECTION के साथ लोग अपनी रिजेक्शन स्टोरीज उनके साथ शेयर करें और उन्हें टैग करें। उन्होंने फैंस को यह मैसेज भी दिया है कि रिजेक्शन के वक्त बेशक बहुत बुरा लगता है। लेकिन, हर रिजेक्शन में एक नया मौका छिपा होता है। एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर हिमांशी खुराना और भूमि पेडनेकर समेत कई सेलेब्स ने कमेंट करके उनका हौसला बढ़ाया है।


यह भी पढ़ें- Cannes Film Festival 2025: न्यूडिटी बैन...ग्रांड आउटफिट्स पर रोक, जानें एक्ट्रेसेस के लिए इस साल कांस में क्या कुछ बदला है?


आप Cannes 2025 में किस इंडियन सेलिब्रिटी को देखने के लिए सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।