आज से 78वां Cannes Film Festival 2025 शुरू हो रहा है। यह फेस्टिवल 13 मई से 24 मई तक होने जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी कांस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड सितारों का जलवा देखने को मिलेगा। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और सिमी गिरेवाल इस साल कान्स डेब्यू करने जा रही हैं। इसके अलावा, ऐश्वर्या राय, जान्हवी कपूर और भी कई बी टाउन एक्ट्रेसेस कांस 2025 का हिस्सा बनेंगी। लेकिन, क्या आपको पता है कि कांस ने इस साल नया ड्रेस कोड अनाउंस किया है। इस हिसाब से अब कांस फिल्म फेस्टिवल में आउटफिट्स को लेकर कई बड़े बदलाव हो रहे हैं। चलिए, आपको बताते हैं डिटेल्स।
कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 ने अपने रेड कारपेट के लिए नए नियम लागू किए हैं। इस साल ऑर्गेनाइजर्स ने रेड कारपेट पर उतरने वाली हस्तियों के लिए खास एडवाइजरी जारी की है। आयोजकों ने न्यूडिटी और कुछ खास तरह के कपड़ों को पूरी तरह से बैन किया है। आयोजकों की तरफ से बताया गया है कि इस बार कांस के रेड कारपेट पर न्यूडिटी बैन होगी। साथ ही, ट्रांसपेरेंट कपड़े, बड़े और भारी-भरकम कपड़े खासतौर पर लंबी ट्रेल वाले गाउन पहनने की मनाही है। आयोजकों का कहना है कि इस तरह के कपड़े मेहमानों की आवाजाही में बाधा डालते है, इनसे बैठने की व्यवस्था पर असर होता है और इवेंट को सही तरह से आर्गेनाइज करने में मुश्किल आती है। वैसे यह पहली बार नहीं है जब कांस के रेड कारपेट पर ड्रेस कोड को लेकर नियम बनाए गए हैं। इससे पहले यहां हील्स को भी बैन किया जा चुका है।
View this post on Instagram
कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में हमेशा की तरह इस साल भी इंडियन सेलिब्रिटीज का जलवा देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया भट्ट, शर्मिला टैगोर, जाह्नवी कपूर, सिमी गिरेवाल, ऐश्वर्या राय और करण जौहर समेत कई सेलेब्स आएंगे।
आप Cannes 2025 में किस इंडियन सेलिब्रिटी को देखने के लिए सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।