Met Gala 2025 के बाद अब Cannes में दिखेगा फैशन का जलवा, जानें इस बार कब होगा दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल?

मेट गाला 2025 के शानदार फैशन प्रदर्शन के बाद, अब पूरी दुनिया की निगाहें फिल्म जगत के सबसे प्रतिष्ठित समारोहों में शामिल कान्स फिल्म फेस्टिवल पर टिकी हैं। हर साल की तरह, इस बार भी कान्स 2025 में भी दुनिया भर से आए सितारों का जलवा रेड कार्पेट पर देखने को मिलेगा। इसी के साथ आइए जानते हैं कि आखिर दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल कब होने वाला है।
image

Cannes 2025 Date: सोशल मीडिया पर 5 मई को आयोजित मेट गाला 2025 की खूब चर्चा रही। सितारों के आउटफिट से जुड़ी जानकारियां अभी भी सामने आ रही हैं। वहीं, भारतीय सेलिब्रिटी में लोगों की निगाहें शाहरुख खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ की ड्रेसेस पर जमी रहीं। इस फिल्म फेस्टिवल के खत्म होते ही, अब लोगों का ध्यान कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के तरफ जा रहा है। हर साल की तरह, इस बार भी कान्स में दुनिया भर के बेहतरीन सिनेमा का जश्न मनाया जाएगा और रेड कार्पेट पर सितारों का जलवा देखने को मिलेगा। प्रशंसक भी उनके लुक्स को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में, अगर आप भी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि साल 2025 में दुनिया का सबसे बड़ा यह भव्य फिल्म फेस्टिवल कब आयोजित होने वाला है, तो आइए हम आपको बताते हैं। साथ ही, इसमें कौन-कौन से भारतीय सितारे भाग ले सकते हैं, इसके बारे में भी हम आपको जानकारी देंगे।

कब से कब तक चलेगा कान्स 2025?

B-town actresses and their impeccable sense of style earned them praise from fans and the world's media, acknowledging India's cultural legacy and showcasing their own styles.(Aishwarya Rai/ Kiara Advani/ Urvashi Rautela/ Instagram)

कान्स फिल्म फेस्टिवल, हर साल की तरह इस बार भी फ्रांस के कान्स शहर में आयोजित किया जाएगा। मेट गाला तो सिर्फ एक ही दिन का कार्यक्रम था, पर कान्स कई दिनों तक चलता है। इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल का 78वां संस्करण 13 मई से 24 मई के बीच आयोजित की जाएगी। यह 12 दिवसीय फिल्म समारोह दुनिया भर के फिल्म निर्माताओं, कलाकारों और सिनेमा प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।

कान्स 2025 में जाह्नवी कपूर ले सकती हैं हिस्सा

इस साल कान्स का 78वां संस्करण है और इसमें प्रमुख जूरी अध्यक्ष के रूप में ऑस्कर विजेता फ्रांसीसी अभिनेत्री जूलियट बिनोश होंगी और उद्घाटन समारोह की मेजबानी अभिनेता लॉरेंट लाफिट करेंगे। इस समारोह में अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' का विश्व प्रीमियर होगा, और जाह्नवी कपूर व ईशान खट्टर की 'होमबाउंड' भी दिखाई जाएगी। ऐसे में, फिल्म से जुड़े सितारे कान्स में नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो जाह्नवी का लुक देखने लायक होगा।

इसे भी पढ़ें-Met Gala 2025: मॉम टू बी कियारा आडवाणी का मेट गाला में छाया ग्लैमरस लुक, ब्लैक गोल्डन गाउन में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

पिछले साल ऐसे पहुंची थी ऐश्वर्या

Aishwarya Rai at Cannes Film Festival 2024 (Image Courtesy: X)

ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स 2024 में टूटे हाथ के साथ पहुंची थीं। उन्होंने फाल्गुनी शेन पीकॉक के काले और सफेद गाउन में अपनी सुंदरता बिखेरी, और उनका नीली झालरों वाला गाउन भी चर्चा का विषय रहा था। वहीं, कियारा आडवाणी ने भी पिछली बार अपना शानदार पदार्पण किया था। हाई-स्लिट गाउन में वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं।

इसे भी पढ़ें-Met Gala 2025: नताशा पूनावाला ने भी ब्लू कार्पेट पर बिखेरा अपनी खूबसूरती का जलवा, देखें तस्वीरें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Herzindagi


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP