Met Gala 2025: नताशा पूनावाला ने भी ब्लू कार्पेट पर बिखेरा अपनी खूबसूरती का जलवा, देखें तस्वीरें

Met Gala 2025: मेट गाला 2025 में कियारा अडवाणी, प्रियंका चोपड़ा और ईशा अंबानी के अलावा अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने के लिए नताशा पूनावाला ने भी ब्लू कार्पेट पर अपने लुक से सभी को खुश कर दिया है।
image

फैशन की दुनिया का एक बड़ा इवेंट मेट गाला 5 मई की शाम को न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में रखा गया था। इस साल मेट गाला 2025 बड़ी धूम धाम से मनाया गया। मेट गाला फैशन इवेंट में कई बड़ी बड़ी हस्तियां मौजूद थी। मेट गाला 2025 में कियारा अडवाणी, प्रियंका चोपड़ा और ईशा अंबानी के अलावा अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने के लिए नताशा पूनावाला ने भी ब्लू कार्पेट पर अपने लुक से सभी को खुश कर दिया है।

मेट गाला 2025 में नताशा पूनावाला

मेट गाला 2025 की ब्लू कार्पेट पर नताशा पूनावाला ने अपने लुक को बड़े अलग और खास तरीके से सभी के सामने लाया था। उनकी खूबसूरती देख हर कोई उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो गया था। जाने माने बिजनेसमैन आदर पूनावाला की पत्नी नताशा पूनावाला ने मेट गाला की रात मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया आउटफिट पहना था। जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

1 - 2025-05-06T163203.671

नताशा पूनावाला के लुक की खासियत

नताशा पूनावाला का आउटफिट दो प्राचीन पारसी गारा साड़ियों से तैयार किया गया है, जो नाटकीय फिशटेल स्कर्ट का रूप देता है। स्कर्ट में रेशमी धागों से हाथ से कढ़ाई की गई है। मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई इस ड्रेस में स्कैलप्ड मोती के साथ लेस ब्रालेट और एक कोर्सेट-कमरबंड भी शामिल किया गया था। इसके साथ नताशा ने काली गारा जैकेट, जो शाही बैंगनी रंग की थी।

खूबसूरत पारदर्शी कॉलर

3 - 2025-05-06T163207.081

नताशा ने जो अपने आउटफिट के साथ खूबसूरत पारदर्शी कॉलर, जो बिलकुल कमल की तरह खिली हुई थी और इसमें लगी सफ़ेद लटकती हुई मोती की माला ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे। मेट गाला की रात नताशा इस आउटफिट में शाही घराने की लग रही थी। जिसे देख फैंस भी बेहद खुश हो रहे थे। उनके इस शाही अंदाज ने इस साल के मेट गाला को यादगार बना दिया।

ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra Met Gala Look: सामने आया प्रियंका चोपड़ा का मेट गाला लुक, देसी गर्ल के आउटफिट से नहीं हटेगी आपकी भी नजर

खूबसूरत ग्रीन स्टोन रिंग

इस खूबसूरत गहरे नीले और काले रंग में सजे फ्लोर-स्वीपिंग गाउन को पहनकर नताशा ने मेट गाला के पुरे फंक्शन में जान डाल दी। नताशा ने अपने लुक को शानदार बनाने के लिए अपनी उंगली में एक खूबसूरत ग्रीन स्टोन रिंग पहनी थी। इसके अलावा उन्होंने अपना सटल मेकअप चुना था। मेट गाला 2025 में अपने बोल्ड लुक से नताशा ने वाकई सभी का दिल जीत लिया था।

2 - 2025-05-06T163205.423

अगर आपको मेट गाला में कैरी किए नताशा पूनावाला के इस लुक की खासियत पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

ये भी पढ़ें: Isha Ambani Met Gala Look: मेट गाला में दिखा ईशा अंबानी का जलवा, ब्लैक-व्हाइट और गोल्डन ड्रेस में क्रिएट किया प्रिंसेस लुक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP