ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा। Cannes 2024 में चोटिल हाथ के साथ, ऐश्वर्या, ग्लैमरस 3D गाउन में नजर आईं। 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या ने एक बार फिर जमकर तारीफें बटोरीं। उन्होंने साल 2002 में पहली बार कांस में शिरकत की थी और तबसे वह लगभग हर साल, कांस के रेड कारपेट पर दिखाई दी हैं। ऐश्वर्या का फिल्मी सफर भी काफी शानदार रहा है। साल 1994 में वह मिस वर्ल्ड बनी थीं और इसके बाद, बॉलीवुड के सफर में वह कई हिट फिल्मों का हिस्सा बनी हैं। 30 साल पहले, एक खास सवाल का जवाब देकर, ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। चलिए, आपको बताते हैं दिलचस्प किस्सा।
मिस वर्ल्ड का कॉन्टेस्ट सिर्फ खूबसूरती ही नहीं, बल्कि इंटीलजेंस की भी परख करता है। ऐश्वर्या ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता में भाग लिया था। सेमीफाइनल के दौरान, उनसे एक खास सवाल पूछा गया था। इस सवाल का जवाब देकर, उन्होंने ज्यूरी का दिल जीत लिया था। उनसे पूछा गया था, "मिस वर्ल्ड में कौन-से गुण होने चाहिए?" ऐश्वर्या का जवाब था, "अभी तक हमारे पास, जितनी मिस वर्ल्ड हैं, वे इस बात की उदाहरण हैं कि उनमें दया और करुणा है। दया और करुणा, सभी के लिए होनी चाहिए। सिर्फ उन लोगों के लिए नहीं, जिनके पास रुताब और स्टेटस है। हमारे पास ऐसे लोग हैं, जो इस बात को समझते हैं। यह गुण एक सच्ची विश्व सुंदरी में होना चाहिए। यह एक सच्चे इंसान का गुण है।"
बता दें कि ऐश्वर्या राय ने साल 2002 में कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था। उस वक्त वह एक साड़ी में नजर आई थीं और अपने लुक से सभी का मन मोह लिया था। वह कांस की ज्यूरी का हिस्सा भी रह चुकी हैं और पिछले कई सालों से ऐश्वर्या, कान्स में मौजूदगी दर्ज करवा रही हैं। ऐश्वर्या ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज पहना था और उन्होंने साल 1997 में मणिरत्नम की 1997 की तमिल फिल्म 'इरुवर' से अभिनय की शुरुआत की और उसी साल 'और प्यार हो गया' से बॉलीवुड में कदम रखा था।
यह भी पढ़ें- Cannes Film Festival का हिस्सा बनेंगी Kiara Advani, डेब्यू फिल्म फ्लॉप होने के बाद ऐसे चमका था करियर
आप ऐश्वर्या राय का Cannes 2024 का लुक कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।