Cannes Film Festival का हिस्सा बनेंगी Kiara Advani, डेब्यू फिल्म फ्लॉप होने के बाद ऐसे चमका था करियर

कियारा आडवाणी  77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने के लिए, पूरी तरह से तैयार हैं। कियारा ने इंडस्ट्री में फ्लॉप फिल्म से डेब्यू किया था। लेकिन, अब उनकी गिनती सफल एक्ट्रेसेस में होती है।

Kiara Advani debut film

Cannes Film Festival 2024 में कियारा आडवाणी डेब्यू करने जा रही हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल कल से फ्रांस के कांस में शुरू हो चुका है। खबरो की मानें तो इस साल कियारा, इस फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी। कियारा आडवाणी की गिनती, इंडस्ट्री की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में की जाती है। उनकी डेब्यू फिल्म भले ही फ्लॉप रही थी। लेकिन, कियारा की झोली में अब कई हिट फिल्में हैं। आने वाले वक्त में भी कई फिल्मों में वह नजर आने वाली हैं। कियारा का फिल्मी सफर शानदार रहा है। चलिए, आपको बताते हैं कि कैसे फ्लॉप फिल्म से डेब्यू करने के बाद, कियारा की किस्मत चमकी थी और कैसे वह, आज फैंस के दिलों को धड़कन बन गई हैं।

कियारा आडवाणी की डेब्यू फिल्म रही थी फ्लॉप

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

कियारा आडवाणी के खाते में भले ही आज कई हिट फिल्में हैं। लेकिन, उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म फ्लॉप रही थी। कियारा ने 2014 में फिल्म 'फगली' से बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी।

इस फिल्म से बदली कियारा की किस्मत

डेब्यू फिल्म फ्लॉप होने के बाद, उन्हें क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म 'धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में कियारा ने धोनी की पत्नी साक्षी का रोल प्ले किया था। यह रोल भले ही छोटा था। लेकिन, इससे कियारा को पहचान मिली और धीरे-धीरे उनका फिल्मी करियर पटरी पर आया।

यह भी पढ़ें- कियारा आडवाणी की ग्लोइंग स्किन का यह है राज, आप भी करें ट्राई

कियारा की झोली में हैं कई हिट फिल्में

kiara advani in shershah

'धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' फिल्म के बाद कियारा को फिल्में मिलने लगीं। हालांकि, इसके बाद भी उन्हें कोई बड़ी हिट नहीं मिली थी। यहां तक कि, उनकी फिल्म 'मशीन' के कई शोज तो दर्शक न मिलने के कारण, कैंसिल करने पड़े थे। कियारा ने 'लस्ट स्टोरी' और 'सीआईडी' जैसी फिल्मों में भी काम किया। लेकिन, उन्हें पहचान 'कबीर सिंह' में प्रीति के रोल से मिली। इसके बाद, 'शेरशाह', 'गुड न्यूज' और 'भूलभुलैया 2' जैसी कई हिट फिल्मों में कियारा नजर आईं। इसी बीच, कियारा आडवाणी और सिध्दार्थ मल्होत्रा का रिश्ता भी चर्चा में आया और आज दोनों एक-दूसरे के हमसफर बन चुके हैं।

यह भी पढ़ें- कियारा आडवाणी का अंबानी और कपूर खानदान से है यह गहरा रिश्ता

आप कियारा आडवाणी को Cannes Film Festival में देखने को लेकर कितने एक्साइटेड हैं और कियारा की कौन सी फिल्म आपकी फेवरेट है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP