herzindagi
kiara advani glowing skin tips

कियारा आडवाणी की ग्लोइंग स्किन का यह है राज, आप भी करें ट्राई

चेहरे पर निखार लाने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी कई घरेलू नुस्खों की मदद लेती हैं। ऐसी ही एक नुस्खे का जिक्र कियारा आडवाणी ने एक इंटरव्यू में किया था। इसे वह अक्सर आजमाती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-15, 21:09 IST

खूबसूरत और निखरी त्वचा के लिए अक्सर महिलाएं कई जतन करती हैं। एक्ट्रेसेस को देखकर भी ज्यादा महिलाओं के मन में यह सवाल आता है कि आखिर उनकी खूबसूरती का राज क्या है? आपको बता दें कि एक्ट्रेसेस भी खूबसूरत त्वचा के लिए कई घरेलू नुस्खे आजमाती हैं। कियारा आडवाणी, करीना कपूर समेत कई एक्ट्रेसेस अक्सर इंटरव्यूज में अपने ब्यूटी सीक्रेट्स शेयर करती रहती हैं। कियारा आडवाणी ने भी एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह चेहरे पर अपनी दादी मां का बताया एक खास फेस पैक लगाती हैं। चलिए आपको बताते हैं इस घरेलू नुस्खे के बारे में।

ग्लोइंग स्किन के लिए बेसन, शहद, दूध की मलाई और नींबू का फेस पैक (How to get Glowing Skin)

besan for glowing skin

  • बेसन डेड स्किन को हटाता है और स्किन की अंदर से सफाई करता है।
  • यह चेहरे पर मौजूद एक्स्ट्रा तेल को साफ करता है। इससे एक्ने भी कम होते हैं।
  • बेसन में  एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाते हैं।
  • बेसन टैनिंग को दूर करता है और पोर्स को डीप क्लीन करता है।
  • बेसन से बना फेस पैक त्वचा पर निखार लाता है और  रोम छिद्रों से निकलने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है।
  • स्किन को मॉइश्चराइज रखने, मुलायम बनाने और पोर्स को साफ रखने में शहद फायदेमंद है।
  • साफ और चमकदार त्वचा के लिए, नींबू का रस भी कारगर है।
  • दूध की मलाई, मैल और डेड स्किन सेल्स को हटाती है और स्किन को अंदर से साफ करती है।
  • इससे त्वचा मुलायम बनती है और चेहरे पर चमक आती है।

  इसे भी पढ़ें: चेहरे की त्वचा को चमकदार बनाने के लिए इस्तेमाल करें कच्चा दूध, जानें तरीका

कैसे तैयार करें यह फेस फैक? (Besan for Glowing Skin)

kiara advani skin care

सामग्री

  • बेसन- 1 बड़ा चम्मच
  • दूध की मलाई- 1 बड़ा चम्मच
  • शहद- आधा चम्मच
  • नींबू का रस- 1 चम्मच

विधि

  • सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।
  • इसकी कंसिस्टेंसी एडजस्ट करने के लिए आप इसमें दूध भी मिला सकती हैं।
  • अब इसे आधे घंटे के लिए चेहरे पर लगाएं।
  • इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
  • कुछ ही दिनों में अंतर महसूस होगा।

 इसे भी पढ़ें: Cucumber On Face: चेहरे की त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए खीरा आएगा काम, जानें कैसे करें इस्तेमाल?

 नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

 

 

सेलिब्रिटी जैसी ग्लोइंग स्किन के लिए आप भी इस नुस्खे को आजमा सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik,Instagram/Kiara Advani

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।