Uorfi Javed के रियलिटी शो से जुड़ी इन 5 बातों को जान लें

किम कार्दशियन के रियलिटी शो की तरह ही उर्फी जावेद का शो भी जल्द ही ऑन एयर हो चुका है। 

 

revelations about uorfi

उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और अनोखी फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने अपना रियलिटी शो लॉन्च किया है, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। आइए जानते हैं उनके शो से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें। उर्फी जावेद के शो का नाम "फॉलो कर लो यार" है। यह शो अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुका है। शो में उर्फी अपनी पर्सनल लाइफ, फैशन सेंस और करियर के बारे में बात करती हैं।

शो का कॉन्सेप्ट

यह शो उर्फी जावेद की जिंदगी पर आधारित है। इसमें दर्शक उर्फी की डे-टू-डे लाइफ, उनके फैशन सेंस, और उनके दोस्तों और परिवार के साथ उनके रिश्तों को देख सकते हैं। शो में उर्फी की बहनें भी दिखाई देती हैं, जिनके साथ उनकी अक्सर नोक-झोक होती रहती है। उर्फी जावेद का शो शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गया है। इस शो में उर्फी जावेद दिखाएगी की वह रियल लाइफ में कौन है।

कब हुआ उर्फी का शो ऑन एयर

urfi javed

उर्फी जावेद के इस शो को 240 से ज्यादा देशों और प्रदेशों में 23 अगस्त को हिंदी में इंग्लिश सबटाइटल के साथ रिलीज किया गया है। 9 एपिसोड की इस सीरीज को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी उर्फी को पसंद करते हैं तो आप भी उनका यह शो देख सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Met Gala 2024: उर्फी जावेद के फैशन लुक्स में नजर आईं सेलिब्रिटीज, आप ही तय करें कौन लग रहा है ज्यादा बेहतर

उर्फी की बहनें भी है शो का हिस्सा

वहीं कई लोगों का मानना है कि यह शो किम कार्दशियन के शो की कॉपी लगती है। किम कार्दशियन का भी शो आता था इस शो के कारण ही वह लाइमलाइट में आई थी। इस शो में उर्फी की बहन भी नजर आ रही हैं। इस शो में देखने के बाद एक बात तो साफ हो गई कि ये तीनों एक्टर बनना चाहती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:कभी कबूतर का बनाया बटुआ तो कभी पहनी तकियों से बनी अजीबोगरीब ड्रेस, देखें उर्फी जावेद की कुछ अनोखी तस्वीरें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Uorfi Javed instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP