Met Gala 2024: उर्फी जावेद के फैशन लुक्स में नजर आईं सेलिब्रिटीज, आप ही तय करें कौन लग रहा है ज्यादा बेहतर

उर्फी जावेद के आउटफिट्स को ट्रोल करने वालों की बोलती हो गई है बंद। मेट गाला के रेड कार्पेट पर इन सेलिब्रिटीज ने उर्फी के लुक को किया कॉपी। 

urfi javed inspired looks in met gala  pic

उर्फी जावेद, यह नाम अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक सेंसेशन बन चुका है। उर्फी वैसे एक्‍ट्रेस से फैशन इंफ्लूएंसर बन चुकी हैं और आए दिन उनके कुछ ऐसे लुक्स सोशल मीडिया पर आते हैं, जिन्हें देख कर कभी तो लोग उनकी तारीफ करते हैं, तो कभी उन्हें ट्रोल करने वालों की लाइन लग जाती है।

उर्फी का फैशन सेंस आम सेलिब्रिटीज के टेस्‍ट से मैच नहीं करता है। वो ऐसे-ऐसे आउटफिट्स में नजर आती हैं कि उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है, मगर उर्फी के लुक्स, स्टाइल और आउटफिट्स को नोटिस सभी करते हैं और यह बात साबित भी हो चुकी है।

उर्फी के फैशन सेंस का डंका अब इंटरनेशनल स्तर पर बजता हुआ नजर आ रहा है। दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट में से एक मेट गाला 2024 में बहुत सी सेलिब्रिटीज को उर्फी जावेद की तरह अतरंगी आउटफिट्स में देखा गया है। अमेरिकन मॉडल अमेलिया ग्रे हैमलिन ने तो रेड कार्पेट पर हू-ब-हू उर्फी की तरह एक आउटफिट पहने नजर आईं।

इस आउटफिट को ‘अंडर कवर’ फैशन ब्रांड द्वारा डिजाइन किया गया है। जिस ड्रेस में अमेलिया ग्रे हैमलिन मेट गाला में नजर आईं, उसी के जैसा आउटफिट उर्फी काफी समय पहले ही पहने दिख चुकी हैं। ऐसे में उर्फी जावेद के फैशन सेंस पर सवाल उठाने वाले ट्रोलर्स काफी हैरान नजर आ रहे हैं। जिन्होंने उर्फी को पहले ही इस आउफिट में ट्रोल किया था, अब वहीं यह कमेंट करते नजर आ रहे हैं कि ‘हमारी उर्फी को सब कॉपी कर रहे हैं।’

उर्फी जावेद v/s अमेलिया ग्रे हैमलिन

कई बार हम लोगों की क्रिएटिविटी और फैशन के अंदाज को नहीं समझ पाते हैं और उसकी आलोचना करने लगते हैं। बात अगर कला की जाए, तो इसका तात्पर्य किसी आकर्षक, खूबसूरत या ध्‍यान खींचने वाली वस्तु से होता है। फैशन इंडस्ट्री में भी आउटफिट्स, ज्‍वेलरी और मेकअप के माध्‍यम से कुछ ऐसा ही करने की कोशिश की जाती है।

कुछ चीजें वाकई बहुत अतरंगी नजर आती हैं, मगर उर्फी जावेद के फैशन सेंस और लुक्स को लेकर हमेशा ही उनकी आलोचना की गई है। आज सोशल मीडिया में अमेलिया ग्रे हैमलिन के लुक को देखकर आप क्या कहना चाहेंगे? दोनों ही सेलिब्रिटीज अपने आउटफिट के माध्यम से प्रकृति की खूबसूरती दर्शा रही हैं। फर्क बस इतना ही कि उर्फी के आउटफिट को श्‍वेता गुरमीत कौर ने अंडरकवर द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस से इंस्पिरेशन लेकर डिजाइन किया है।

View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)

उर्फी जावेद v/s मोना पटेल

मेट गाला 2024 में भाग लेने वाली इंडियन एंटरप्रेन्योर मोना पटेल की मैकेनिकल बटरफ्लाई ड्रेस भी उर्फी द्वारा हालही में पहनी गई बटरफ्लाई ड्रेस से मिलती जुलती तकनीक में तैयार की गई थी। उर्फी की ड्रेस जहां आर्टिस्ट सौरभ सिंह रावत और डिजाइनर श्‍वेता गुरमीत कौर ने डिजाइन की थी, वहीं मोना पटिेल की ड्रेस आइरिश वैन हरपेन फैशन लेबल द्वारा डिजाइन की गई थी। दोनों में ही सेम तकनीक इस्तेमाल किया गया था। यहां भी ट्रोलर्स उर्फी के लुक्स की तारीफ करते हुए नजर आए।

ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि उर्फी के लुक्स बेशक समझने में देर लगती है और दिखने में वे अतरंगी होते हैं, मगर इंटरनेशनल स्‍तर पर आज फैशन को नए आयाम मिल चुके हैं। डिजाइनर्स फैब्रिक के अलावा फैशन में नई तकनीकों का प्रयोग करने लगे हैं। यह नयापन हमारा ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। फैशन एक कला है और कला अपनी ओर लोगों का ध्‍यान खींचती है, यही उसकी प्रकृति है। ऐसे में उर्फी जावेद के फैशन लुक्स की आलोचना करने वालों के लिए इस वक्त बोलने के लिए शायद कुछ भी नहीं बचा है।

आम जीवन में बेशक महिलाएं इस तरह के आउटफिट्स को अपनी वॉर्डरोब में कभी शामिल न करना चाहें। मगर इस लेख के माध्‍यम से हम आपको केवल इतना ही बताना चाहते हैं कि आर्ट वही है जो अपनी ओर लोगों को ध्‍यान खींच लें और उर्फी जावेद शायद इस कला में माहिर हैं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP