herzindagi
image

Rupali Ganguly Esha Verma Controversy: टीवी की 'अनुपमा' ने सौतेली बेटी पर ठोका 50 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा, बढ़ते विवादों के बीच ईशा ने उठाया यह कदम

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इन दिनों अपनी सौतेली बेटी से विवाद के चलते चर्चा में बनी हुई हैं। अब रुपाली ने ईशा वर्मा पर मानहानि का मुकदमा ठोक दिया है।
Editorial
Updated:- 2024-11-12, 16:29 IST

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। रुपाली गांगुली, अनुपमा का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हो चुकी है। लेकिन, हाल-फिलहाल वह अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में हैं। अनुपमा की सौतेली बेटी ईशा ने उन पर कई आरोप लगाए हैं। इससे पहले अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के बारे में उनके कई को-स्टार भी सीधे तौर पर या घुमा-फिराकर काफी कुछ कह चुके हैं। बात अगर ईशा वर्मा की करें, तो ईशा ने अपने पिता अश्विन के वर्मा के साथ रुपाली के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर काफी कुछ कहा था। यूं तो यह पोस्ट कई साल पुरानी थी लेकिन कुछ दिनों से तेजी से वायरल हो रही थी। इसके बाद, ईशा ने इंस्टाग्राम पर वीडियोज पोस्ट करके भी रुपाली पर कई संगीन इल्जाम लगाए थे। अब रुपाली ने ईशा वर्मा पर मानहानि का मुकदमा ठोक दिया है।
चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी ईशा वर्मा पर ठोका मानहानि का मुकदमा

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rups (@rupaliganguly)


रुपाली गांगुली और उनकी सौतेली बेटी ईशा पिछले कुछ वक्त से लगातार सुर्खियों में हैं। ईशा ने रुपाली गांगुली पर कई आरोप लगाए। इन आरोपों पर रुपाली ने चुप्पी साधी हुई थी। अब खबरों की मानें तो रुपाली ने ईशा पर मानहानि का मुकदमा ठोक दिया है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रुपाली ने ईशा पर 50 करोड़ की मानहानि का केस किया है। इस मामले में रुपाली गांगुली की वकील सना रईस खान का एक स्टेटमेंट सामने आ रहा है। इसमें उन्होंने कहा है, "हमने रुपाली की सौतेली बेटी को झूठे और गलत बयानों के जवाब में मानहानि का नोटिस जारी किया है....रुपाली ने अपनी सुरक्षा के लिए कोर्ट का सहारा लिया है और यह कानूनी कदम उठाया है।" रुपाली की वकील की तरफ से इसे एक पब्लिकसिटी स्टंट बताया गया है और ईशा के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

यह भी पढ़ें- कौन हैं 'टीवी की अनुपमा' की सौतेली बेटी ईशा? रुपाली गांगुली पर लगाए हैं गंभीर आरोप

ईशा ने प्राइवेट किया अपना सोशल मीडिया अकाउंट

rupali ganguly step daughter esha verma
ईशा वर्मा ने रुपाली गांगुली पर कई इल्जाम लगाए थे। वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थीं और लगातार इस बारे में बात कर रही थीं। हालांकि, अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर लिया है। इससे पहले ईशा ने रोते हुए एक वीडियो शेयर किया था और इसमें रुपाली के बारे में काफी कुछ कहा था। यहां तक कि उन्होंने एक्ट्रेस पर उन्हें और उनकी मां को जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया था।

More For You

 

यह भी पढ़ें- अनुपमा फेम रुपाली गांगुली के लिए पहचान बनाना नहीं था आसान, जानें एक्ट्रेस की स्ट्रगल स्टोरी

आपको टेलीविजन की अनुपमा यानी रूपाली गांगुली कितनी पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Instagram/Rupali Ganguly, Esha Verma

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।