Sonakshi Sinha Slams Mukesh Khanna: 'शक्तिमान' एक्टर मुकेश खन्ना आए दिन अपने विवादों को लेकर चर्चा में रहते हैं। मुकेश खन्ना एक बार फिर से विवादों के घेरे में हैं। अपने लेटेस्ट वीडियो में उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश को लेकर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने केबीसी के एक पुराने एपिसोड को लेकर भी कमेंट किया है, जिसमें वो भगवान हनुमान को लेकर एक सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं। इस घटना को फिर से खुरेदते हुए उन्होंने सोनाक्षी के सांस्कृतिक ज्ञान को लेकर उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा की परवरिश पर ही सवाल खड़ा कर दिया। आइए जानें पूरा मामला...
यह भी देखें- सोनाक्षी की शादी में क्यों नहीं आए भाई लव-कुश? शत्रुघ्न सिन्हा ने बता दी वजह, कहा 'मैं उनका दर्द समझता हूं'
Sonakshi Sinha ने मुकेश खन्ना की इस कमेंट पर रिएक्ट करते हुए एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है। स्टोरी पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "मैंने हाल ही में आपका वो बयान पढ़ा था, जिसमें आपने कहा था कि यह मेरे पिताजी की गलती है कि मैंने कुछ साल पहले एक शो में रामायण के बारे में पूछे गए एक सवाल का सही जवाब नहीं दिया । सबसे पहले, मैं आपको याद दिला दूं कि उस दिन हॉट सीट पर दो महिलाएं थीं, जिन्हें उसी सवाल का जवाब नहीं पता था, लेकिन आपने मेरा नाम लेना जारी रखा और केवल मेरा नाम, जिसके पीछे की वजह काफी क्लीयर है।"
View this post on Instagram
सोनाक्षी ने अपनी पुरानी गलती को क्लियर करते हुए कि उनकी गलती सिर्फ इतनी थी कि वो भूल गई थीं कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी। एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "शायद आप भगवान राम के सिखाए माफी और भूलने के पाठ को भूल गए हैं। अगली बार से इस बात को याद रखें।"
मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी के पिता पर उनकी परवरिश को लेकर सवाल उठाए थे। इस पर नाराज सोनाक्षी ने जवाब देते हुए कहा, "मैंने अपने पिता की अच्छी परवरिश के कारण ही आपको सम्मानपूर्वक जबाव दिया। अगली बार जब भी आप मेरे पिता की परवरिश पर बात करने का फैसला करें...तो ये बात याद रखें कि उनकी परवरिश के कारण ही आज मैं आपको इतने सम्मानजनक तरीके से जवाब दे रही हूं।"
View this post on Instagram
मुकेश खन्ना ने अपने वीडियो में कहा कि अगर आज भी वो शक्तिमान का किरदार निभा रहे होते, तो बच्चों को भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के बारे में बताते। वहीं, बातों बातों में उन्होंने सवाल किया कि शत्रुघ्न सिन्हा ने ऐसा क्यों नहीं किया।
यह भी देखें- Sonakshi Sinha Ethnic Looks: एक्ट्रेस के एथनिक आउटफिट हैं बेहद खास, आप भी करें लुक रीक्रिएट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।