Benefits Of Belpatra: बेलपत्र शिवजी को बहुत ही ज्यादा प्रिय है। यही वजह है कि भगवान भोलेनाथ के पूजा-अभिषेक में इसका इस्तेमाल जरूर किया जाता है। लेकिन पूजा-पाठ के अलावा बेलपत्र सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है। यदि इसे औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाए तो यह आपकी सेहत समबंधी कई समस्याओं एक बेहतरीन इलाज साबित हो सकता है।
इसके सेवन से पेट से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं दूर रहती हैं। साथ ही, यह हाई ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल तक को कंट्रोल में रखता है। यह हमारी हेल्थ के लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है, इस बारे में हमें अंक ज्योतिष, एनर्जी और मंत्र हीलर, फार्मासिस्ट सिद्धार्थ एस कुमार जी विस्तार से बता रहे हैं। आप भी यह सारे बातों को जानकर इसका भरपूर फायदा ले सकते हैं।
बेलपत्र एक अनूठा पौधा है और इसके कई औषधीय लाभ हैं। इसमें विटामिन्स और मिनरल्स, विशेष रूप से विटामिन ए, सी, कैल्शियम, पोटेशियम, राइबोफ्लेविन, फाइबर और बी6, बी12 और बी1 होते हैं। ये मिनरल्स और विटामिन्स शरीर के समग्र विकास और वृद्धि के लिए आवश्यक हैं।
यह पौधा तीनों दोषों को संतुलित करने में मदद करता है, जिसे आयुर्वेद वात, पित्त और कफ के रूप में परिभाषित करता है। इसके अलावा, बेल पत्र का रोजाना सेवन किया जा सकता है, जो आपको जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों जैसे हार्ट की समस्याओं, डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में मदद करेगा।
डायबिटीज और हार्ट हेल्थ
डायबिटीज और हार्ट रोगियों के लिए बेलपत्र का प्रयोग बेहद फायदेमंद माना जाता है। बेलपत्र का काढ़ा बनाकर पीने से हार्ट मजबूत होता है। बेल के पत्ते अत्यधिक चिकित्सीय होते हैं क्योंकि इसका अर्क आपको कोलेस्ट्रॉल पर अच्छा नियंत्रण रखने में मदद कर सकता है।
साथ ही ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है। इसकी हाई रेचक सामग्री के कारण बेलपत्र ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में फायदेमंद है। इसके अलावा, बेलपत्र का काढ़ा पीने से श्वास रोग में लाभ प्राप्त होता है।
इसे जरूर पढ़ें:इन 6 तरह के पत्तों को चबाएंगी तो बीमारियां रहेंगी दूर
ब्लड को साफ रखने में सहायक
बेलपत्र का जूस ब्लड को भी साफ रखता है। रोजाना बेलपत्र के सेवन के साथ ही आप इसके जूस को भी डाइट में शामिल कर सकते हैं। आप चाहें तो इसमें शहद मिला कर भी सेवन कर सकते हैं।
मुंह के छाले होते हैं ठीक
अक्सर लोगों को शरीर में गर्मी के कारण मुंह में छाले हो जाते हैं। ऐसे में बेल की पत्तियों को मुंह में रखकर चबाने से फायदा मिलता है और छाले ठीक हो जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पौधे में एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण होते हैं जो शरीर पर कई संक्रमणों का इलाज करने में आपकी मदद करेंगे।
चेहरे और बालों के लिए फायदेमंद
बेलपत्र में कई तरह के एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। इसका लेप लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है। साथ ही फोड़े-फुंसी, दाग-धब्बे जैसी अन्य समस्याएं दूर होती हैं। इसके अलावा, बेलपत्र त्वचा के उन धब्बों को दूर करने में मदद करता है जो दवा के साइड इफेक्ट्स के कारण दिखाई दे सकते हैं।
बेल पत्र का इस्तेमाल करने से आपको त्वचा पर होने वाले रैशेज और अत्यधिक पसीने को ठीक करने में मदद मिल सकती है। साथ ही यह शरीर की दुर्गंध को दूर करने में भी मदद करता है।
इसके अलावा, यदि हेयर फॉल की समस्या से परेशान हैं तो बेलपत्र का जूस बनाकर पीने से हेयर फॉल की समस्या दूर होती है। इससे बाल शाइनी और घने होते हैं।
सर्दी, जुकाम में भी लाभकारी
मौसम बदलने से अक्सर सर्दी, जुकाम और बुखार की समस्याएं सबसे ज्यादा परेशान करने लगती हैं। ऐसे में बेल की पत्तियों के रस में शहद मिलाकर पीने से लाभ मिलता है। वहीं बुखार हो जाने पर बेल की पत्तियों के पेस्ट की गोलियां बनाकर गुड़ के साथ खा सकते हैं। इससे बहुत फायदा मिलता है।
इसे जरूर पढ़ें:जानें क्या है अकरकरा फूल और इसके कुछ बेहतरीन फायदे
दस्त की समस्या करता है दूर
बेलपत्र के सेवन दस्त की समस्या में आराम मिलता है। साथ ही बेल का फल भी पेट साफ करने के लिए फायदेमंद माना जाता है। इसके अलावा, पेट में कीड़े हों या फिर बच्चे में दस्त की समस्या हो तो बेलपत्र का रस पिलाने से काफी फायदा होता है।
ये सारे फायदे पाने के लिए आप भी बेलपत्र का सेवन कर सकते हैं। आपको भी किसी हर्ब से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं और हम अपनी स्टोरीज के जरिए आपको इनके बारे में बताने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों