श्रद्धा आर्या का नाम इंडस्ट्री के फेमस एक्ट्रेसेस की लिस्ट में आता है। यूं तो अभिनेत्री ने कई सीरियल्स में काम किया है लेकिन उन्हें टीवी शो 'कुंडली भाग्य' में 'प्रीता के किरदार से काफी लोकप्रियता हासिल हुई थीं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उनके वैनिटी वैन की इनसाइड तस्वीरें दिखाने वाले हैं। हालांकि अब कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
श्रद्धा आर्या का वैनिटी वैन है बेहद खास
श्रद्धा आर्या ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उन्होंने पहली बार अपनी वैनिटी वैन की इनसाइड तस्वीरें अपने फैंस को दिखाया है। श्रद्धा आर्या का लग्जरी वैनिटी वैन बेहद खूबसूरत है। श्रद्धा आर्या का वैनिटी वैन व्हाइट एंड लाइट पिंक कलर का है।
श्रद्धा आर्या ने शेयर किया वैनिटी वैन की फोटो
श्रद्धा आर्या के वैनिटी वैन में उनकी तस्वीरें भी लगी हुई है। जो उनके वैनिटी वैन के पूरे लुक को कंप्लीट करती हैं। उनके इस वैनिटी वैन में एक कोजी कॉर्नर भी है। यह डाइनिंग कॉर्नर उनकी पसंदीदा जगह लग रही है, जहां वह अपनी स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाती हैं।
जानिए क्यों यूनिक है यह वैनिटी वैन
श्रद्धा आर्या के इस वैनिटी वैन में रेस्ट रूम के अलावा एक प्यारा सा स्लीपिंग एरिया भी है, जहां वह रेस्ट करती हैं। एक तस्वीर में वह किताब पढ़ते नजर आ रही हैं। इससे पता चलता है कि उन्हें किताबों का भी काफी शौख हैं। उनका पूरा वैनिटी वैन लाइट पिंक और व्हाइट है जिसके कारण यह और भी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है।
इसे भी पढ़ेंःKundali Bhagya सीरियल से फेमस हुई श्रद्धा आर्या की रियल लाइफ लव स्टोरी है बेहद खास
श्रद्धा आर्या ने लिखा खास पोस्ट
View this post on Instagram
इस पोस्ट के साथ ही श्रद्धा आर्या ने यह भी लिखा है कि- मैं अपने घर से भी ज्यादा समय यहां बिताती हूं। वह आगे लिखती है कि- माई सेल्फ लव वैन यानी मेरा वैनिटी वैन। हमें श्रद्धा आर्या की रिनोवेटेड वैनिटी वैन काफी पसंद आई। अगर आपको भी पसंद आई होगी तो हमें जरूर बताएंगा।
इसे भी पढ़ेंःटीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के साड़ी लुक्स हैं बेहद कमाल, आप भी कर सकती हैं ट्राई
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों