अंदर से ऐसी दिखती है करण जौहर की लग्जरी वैनिटी वैन

हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी लग्जरी वैनिटी वैन का वीडियो शेयर किया है। आइए आपको दिखाते हैं कितनी शानदार है उनकी वैनिटी वैन। 

inside look of vanity van of karan johar

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर अपने सोशल मीडिया पर कई सारी चीजों के बारे में जानकारी देते रहते हैं। करण जौहर ने अपनी लाइफस्टाइल और लग्जरी लाइफ से जुड़ी हुई एक वीडियो को हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था।

इस वीडियो में उन्होंने अपनी वैनिटी वैन को अंदर से दिखाया है। इस वीडियो में उन्होंने कई सारी चीजों को दिखाया है। यह वीडियो उनके फैंस जमकर शेयर भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि उन्होंने अपनी लग्जरी वैनिटी वैन को वीडियो में दिखाने के साथ-साथ यह भी बताया है कि उन्हें अपनी वैनिटी वैन में किन पांच चीजें की सबसे ज्यादा जरूरत होती है।

करण जौहर की वैनिटी में क्या है खास?

vanity van of karan johar

आपको बता दें कि करण जौहर की वैनिटी वैन में एक प्राइवेट चेंबर है जो व्हाइट और ब्राउन थीम में है। इसके अलावा उनकी वैन में एक मिनी किचन और मेकअप रूम भी है जो दिखने में बहुत शानदार है। इस वैनिटी वैन में एक अलमारी भी है जिसमें उनकी कुछ जैकेट्स भी रखी हुई नजर आई हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

इस वैन में उन्होंने अपने ग्लासेस रखने भी रखे हुए हैं और उन्होंने खुद वीडियो में इस स्पेस को दिखाया है। इसके अलावा उनकी वैनिटी वैन में अंगूठियों और अलग-अलग सामान को रखने के लिए भी काफी स्पेस है। आपको बता दें कि करण जौहर ने अपनी वैनिटी वैन में एक कॉफी मशीन को और माइक्रोवेव भी रखा हुआ है जिसका यूज भी उन्हें बहुत अधिक होता है। करण जौहर के लिए वैनिटी वैन में सबसे जरूरी उनके ग्लासेस यानी उनके चश्में और अंगूठियों को रखने की स्पेस, अलमारी, कम्फर्टेबल कुशन्स, कॉफी मशीन और माइक्रोवेव है।

इसे भी पढ़ें :सिर्फ एक शर्त पर करण ने लिया था आलिया को अपनी फिल्म में, जानिए क्या थी वजह शर्त

जानिए क्यों यूनिक है यह वैनिटी वैन

glasses in vanity van

वैनिटी वैन में एक शानदार सोफा सेट भी है जिसपर कई सारे कुशन्स भी हैं। इस वैनिटी वैन के यूनिक होने का कारण इस वीडियो में करण जौहर ने खुद बताया है कि उनकी प्रोडक्शन डिजाइनर अमृता ने कई सारी स्वेटशर्ट्स को फाड़ कर कई डिजाइन के बेहतरीन कुशन्स बनाए हैं। आपको बता दें कि करण जौहर की वैनिटी वैन का इंटीरियर बहुत शानदार और सूपर क्लासी है। यह वीडियो देखकर फैंस ने बहुत पसंद किया है और कई सारे कमेंट करके वैनिटी वैन की तारीफ भी जमकर की है।

आपको बता दें कि करण जौहर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को भी डायरेक्ट कर रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें- जान्हवी कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक ने बकेट हैट में किया रॉक

तो यह थी करण जौहर की लग्जरी वैनिटी वैन के बारे में जानकारी। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP