जब समर्स में स्टाइलिंग की बात होती है तो अक्सर लड़कियां कुछ ऐसे तैयार होना चाहती हैं, जिसमें वह बेहद ट्रेंडी दिखें। इसलिए वह ट्रेंडी कलर्स से लेकर डिजाइन्स व प्रिंट्स आदि पर अपनी नजर बनाए रखती हैं। अगर आप भी ऐसा ही कुछ पहनना चाहती हैं तो अब बकेट हैट को भी इस लिस्ट में शामिल कर लें। पिछले कुछ समय से बकेट हैट का ट्रेंड एक बार फिर लौट आया है। हाल ही में चंकी पांडे की लाडली अनन्या पांडे ने बकेट हैट में अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट किया। हालांकि, अनन्या वह पहली स्टार किड नहीं है, जिन्होंने बकेट हैट को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया हो। इससे पहले आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर और शनाया कपूर जैसे स्टार किड भी बकेट हैट में अपने स्टाइल का जलवा दिखा चुके हैं। समर्स में यह हैट देखने में जितनी कूल लगती है, आपको हीट से बचाने में भी उतनी ही मददगार है। तो क्यों ना ऐसे में आप भी बकेट हैट को अपने वार्डरोब में थोड़ी जगह दें। हालांकि, अगर आप बकेट हैट को कई अलग-अलग स्टाइल में कैरी करना चाहती हैं तो इन्हीं स्टार किड के लुक्स से आईडियाज लें-
अनन्या पांडे
अगर आप केजुअल्स में बकेट हैट को स्टाइल करना चाहती हैं तो अनन्या पांडे का यह लुक देखें। इस लुक में अनन्या ने एक व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लू डेनिम लुक बकेट हैट को कैरी किया है। आप इस तरह के डिफरेंट शेड्स की बकेट हैट को पहन सकती हैं या उसमें पैच वर्क से अपने लुक को अधिक स्टाइलिश बना सकती हैं। हालांकि, डेनिम बकेट हैट में अपने लुक को एक स्टाइलिश टच देने के लिए आप टी-शर्ट के साथ एक लॉन्ग पेंडेंट या स्टेटमेंट ईयररिंग्स कैरी करें। वहीं अगर आप चाहें तो अपने नेल आर्ट पर फोकस करके भी अपने लुक को खास बना सकती हैं।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने फ्लोरल प्रिंट के को-ऑर्ड सेट के साथ फ्लोरल प्रिंटेड बकेट हैट को पहना है। यह उन्हंप एक सॉफ्ट लुक दे रहा है। अगर आप हॉलिडे या बीच वेकेशन पर हैं तो इस तरह फ्लोरल प्रिंटेड बकेट हैट को पहना जा सकता है। समर्स में फ्लोरल प्रिंट कभी भी ट्रेंड से आउट नहीं होता। हालांकि, आप इस प्रिंट को आउटफिट की जगह हैट में प्राथमिकता दे सकती हैं। आलिया की तरह को-आर्ड सेट के अलावा मैक्सी ड्रेस, जंपसूट या फिर ओवरसाइज्ड टी-शर्ट ड्रेसेस के साथ भी इस तरह की हैट को कैरी किया जा सकता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-क्या आप जानते हैं पुरुषों और महिलाओं के कपड़ों में जिप अलग साइड क्यों होती है?
जान्हवी कपूर
जान्हवी ने अपने हॉलिडे लुक में बकेट हैट को कैरी किया। बकेट हैट में अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने नेकपीस की लेयरिंग की व ब्रेसलेट्सकैरी किए। आप भी जान्हवी की तरह अगर प्लंजिंग नेकलाइन टॉप पहन रही हैं तो नेकपीस की लेयरिंग के साथ बकेट हैट को स्टाइल करके एक डिफरेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं। वहीं बकेट हैट में डिफरेंट कलर्स व पैटर्न काफी अच्छे लगते हैं, आप अपनी पसंद के अनुसार, उन्हें भी चुन सकती हैं।
शनाया कपूर
संजय कपूर की लाडली शनाया कपूर ने भले ही अभी तक बॉलीवुड में अपना डेब्यू ना किया हो, लेकिन स्टाइल में मामले में वह किसी से कम नहीं है। इस लुक में भी शनाया ने मिनिमल लेकिन गार्जियस लुक कैरी किया है। उन्होंने को-ऑर्ड शर्ट विद शॉर्ट्स के साथ मैचिंग बकेट हैट को पेयर किया, जिसमें उनका लुक बस देखते ही बन रहा है। अगर आप बकेट हैट में एक सेफ प्ले करना चाहती हैं तो शनाया की तरह को-ऑर्ड बकेट हैट के ऑप्शन पर भी विचार कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-साड़ी के साथ दुपट्टा ड्रेप करने के स्टाइलिश अंदाज जानें
तो आप किस स्टार किड के बकेट हैट स्टाइल को सबसे पहले रिक्रिएट करना चाहेंगी, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों