कभी श्रद्धा आर्या का बॉलीवुड डेब्यू हुआ था फ्लॉप, जानिए कैसे बनी टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस

बॉलीवुड डेब्यू फ्लॉप होने के बाद भी श्रद्धा आर्या ने नहीं मानी थी हार, चलिए जानते हैं कैसे बनी वह टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस। 

 

shraddha arya

ज्यादातर अभिनेत्री अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से करती हैं। हालांकि श्रद्धा आर्या ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्मों से की थी। अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत में अमिताभ बच्चन, शाहिद कपूर जैसे कई बॉलीवुड सितारों के साथ काम किया है। हालांकि उन्हें छोटे पर्दे पर काफी ज्यादा पसंद किया गया।

श्रद्धा आर्या ने कब किया करियर की शुरुआत

View this post on Instagram

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

श्रद्धा की करियर की बात करें तो अभिनेत्री ने साल 2006 के दौरान तमिल मूवी कलवानिन कडाली से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला। दोनों ने फिल्म 'निशब्द' में एक साथ काम किया था। इसी फिल्म के जरिए श्रद्धा का बॉलीवुड डेब्यू हुआ था। हालांकि यह फिल्म बुरे तरीके से फ्लॉप हो गई थी।

श्रद्धा आर्या ने किन फिल्मों में किया है काम

View this post on Instagram

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

इसके बाद श्रद्धा ने शाहिद कपूर की फिल्म पाठशाला में भी काम किया। श्रद्धा ने हिंदी के साथ तेलगु के भी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। हालांकि उन्हें असली पहचान टीवी शो 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' से मिली। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक टीवी शो का ऑफर मिलने लगा।

इसे भी पढ़ें :Kundali Bhagya सीरियल से फेमस हुई श्रद्धा आर्या की रियल लाइफ लव स्टोरी है बेहद खास

श्रद्धा आर्या को कैसे मिली लोकप्रियता

श्रद्धा ने 'तुम्हारी पाखी' और 'ड्रीम गर्ल' जैसे टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं। यह दोनों ही टीवी शो को पर्दे पर काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। अब अभिनेत्री टीवी का मशहूर शो कुंडली भाग्य में नजर आ रही हैं। इस शो में वह लंबे समय से काम कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें :बेहद आलीशान है श्रद्धा आर्या की वैनिटी वैन, देखें इनसाइड तस्वीरें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP