शिल्पा शिंदे से लेकर जेनिफर मिस्त्री तक, कृष्णा मुखर्जी से पहले ये टीवी एक्ट्रेसेस लगा चुकी हैं निर्माताओं पर कई आरोप

एक्ट्रेसेस के साथ किसी न किसी वजह से कई भेदभाव किया जाता है। ऐसे में कई एक्ट्रेसेस ने इसके खिलाफ आवाज भी उठाई है और अपने हक के लिए लड़ी भी हैं।

 
krishna mukherjee case on kundan singh

टीवी और फिल्म की मायानगरी में आए दिन नए से नए चेहरे देखने को मिलते हैं। वहीं रोजाना कोई न कोई नया सीरियल टीवी पर नजर आ ही जाता है। ऐसे में फीस की बात करें तो लीड में एक्टर और एक्ट्रेस में कई तरह के भेदभाव किए जाते हैं। वहीं इसके अलावा भी कई चीजें आजकल टीम द्वारा भी नजर आ रही जाती है।

हाल ही में एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी आप बीती शेयर की और बताया कि वह कई समय से डिप्रेशन का शिकार हो गई हैं। एक्ट्रेस ने अब इसके खिलाफ आवाज भी उठाई है। इसके अलावा पहले भी कई एक्ट्रेस ने पहले भी निर्माताओं के खिलाफ पैसों के मामले में और अन्य कई मामलों में केस दर्ज कराए हैं। आइये जानते हैं क्या है पूरी खबर और किन एक्ट्रेसेस ने अपने हक के लिए आवाज उठाई है।

कृष्णा मुखर्जी का सोशल मीडिया पोस्ट

'दंगल टीवी' के शो 'शुभ शगुन' में अपने लीड रोल निभाने वाली कृष्णा मुखर्जी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मुझे मेरे मेकअप रूम में बंद कर दिया गया, क्योंकि मेरी हालत ठीक नहीं थी और मैंने शूटिंग करने से भी मना कर दिया था। इतना ही नहीं वे मुझे मेरे किए गए काम के पैस नहीं दे पा रहे थे। वहीं जब मैं अपने मेकअप रूम का दरवाजे बंद कर कपड़े बदल रही थी, तब वे मेरे रूम के दरवाजे को पीट रहे थे। यह देखने में ऐसा लग रहा था कि वो इसे तोड़ देंगे। 5 महीने होने को हैं उन्होंने आज तक मेरे काम के कोई पैसे नहीं दिए हैं। यही नहीं, मैं प्रोडक्शन हाउस और दंगल ऑफिस गई हूं, लेकिन उन्होंने आज तक मुझे कोई जवाब नहीं दिया। बल्कि मुझे कई बार धमकी भी दी गई। पूरे समय मुझे डर लगता है। मैंने कई लोगों से मदद मांगी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं कोई शो क्यों नहीं कर रही? यही कारण है... मुझे डर लग रहा है कि अगर ये घटना दोबारा घटी तो क्या होगा? मुझे अब न्याय चाहिए।' बता दें कि एक्ट्रेस ने ये आरोप शो के निर्माता कुंदन सिंह पर लगाया है।

इसे भी पढ़ें:जेल की हवा खा चुके हैं ये टीवी एक्टर्स

कुंदन सिंह का सोशल मीडिया पोस्ट

निर्माता ने अपने कृष्णा के किए सभी दावों को झूठा बताया है और कहा है कि वह अभिनेत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेंगे। कुंदन सिंह ने कहा कि कृष्णा ने पहले भी दो अन्य क्रू सदस्यों पर भी यही आरोप लगाए थे और बाद में उन्हें अनुशासन में नहीं रहने के कारण उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था।इस पूरी बातचीत को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।

आइये जानते हैं किन एक्ट्रेस ने कृष्णा मुखर्जी की तरह उठाई है अपने हक के लिए आवाज

रुबीना दिलैक

अपनी सादगी और अदाकारा से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को भी कम पैसों में काम करने और पैसे देने से इनकार करने वाले दौर से गुजरना पड़ा है। बता दें कि एक्ट्रेस ने टीवी शो छोटी बहू से फैंस के दिल में अपनी जगह बनाई थी, तो वहीं 2011 में उन्हें काफी बुरे दौर से गुजरना पड़ा था।

रुबीना ने बताया कि 2011 में जब मुझे 9 महीनों तक काम करने के बावजूद समय और नियमों अनुसार पेमेंट नहीं किया गया था। पेमेंट को रोक दिया गया था। इसके लिए कई बार प्रोडक्शन हाउस और डायरेक्टर को कॉल किया, बार-बार उनके ऑफिस तक भी गई। उनसे मिन्नतें मांगी। कहा- प्लीज़ दे दीजिए। मैंने एक घर खरीदा हुआ है, एक जगह खरीदी हुई है, और उनकी EMI बहुत ज्यादा है। इस पर वह कुछ न कुछ कारण देकर कहते आज नहीं कल हो जाएगा या फिर कहते कि ठीक है मुझे आकर मिलो। या फिर कहते कि नेटवर्क हेड से जाकर मिलो और भी कई बहाने लगा देते थे। इसी के चलते पूरे 9 महीने बीत गए।'

इसे भी पढ़ें:शिल्पा शिंदे से जुड़े हैं ये 3 बड़े विवाद, रातों-रात बन गईं थी लोगों की फेवरे

शिल्पा शिंदे

भाभी जी घर पर है कि अंगूरी भाभी ने शो के प्रोडूसर संजय कोहली पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। शो की सिम्प्लिसिटी और किरदारों की कॉमिक टाइमिंग के बाद यह शो कम समय में काफी पसंद किया जाने लगा था। इसी दौरान प्रोडूसर शिल्पा को कुछ न कुछ कमेंट्स करते रहते थे। शिल्पा ने बताया कि वे उन्हें हॉट और सेक्सी कहते थे और मेरे साथ शारीरक संबंध बनाना चाहते थे। उन्होंने बताया कि मेरे मना कर देने के बाद उन्हें शो से निकाल दिए जाने को भी कहा गया।

जेनिफर मिस्त्री

टीवी के सबसे पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिसिस सोढ़ी का किरदार निभानी वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने भी शो के निर्माता के खिलाफ केस किया था। एक्ट्रेस ने शारीरक उत्पीड़न का आरोप लगाया था और कहा था कि मकर असित कुमार मोदी मेरे किए गये काम के पैसे नहीं दे रहे हैं। इसके बाद भी मकर असित मोदी पर कई अन्य लोगों ने पैसे न देने के आरोप भी लगाये। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक जेनिफर इस केस को जीत चुकी हैं।

इसके अलावा भी कई एक्ट्रेसेस जैसे दृष्टि धामी, नेहा मेहता समेत अन्य एक्टर्स ने भी कई कारणों से शो के मेकर्स पर तरह-तरह के आरोप लगायें हैं, जो आए दिन चर्चा का विषय बने रहते हैं।

अगर आपको एंटरटेनमेंट से जुड़ी ये खबर पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP