'भाबीजी घर पर हैं 'अंगूरी भाभी' के किरदार से पॉपुलर हुईं शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) अब इस शो से बाहर हो चुकी है। हालांकि आज भी लोग उन्हें इसी किरदार से पहचानते हैं। बता दें कि 45 वर्ष की शिल्पा शिंदे ने अब तक शादी नहीं की है। आज हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं।
शिल्पा शिंदे 45 साल की हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। बता दें कि आज से 15 साल पहले अपने को-एक्टर रोमित राज से शादी करने वाली थीं। हालांकि उनकी शादी से पहले ही उनका यह रिश्ता टूट गया था।
टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर रहे रोमित राज और शिल्पा शिंदे की इंगेजमेंट भी हो गई थी। शादी के कार्ड भी छप गए थे।इतना ही नहीं, कपल ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दिया था और साथ ही रीति-रिवाज भी शुरू भी शुरू हो गए थे, लेकिन आखिरी मौके शिल्पा ने शादी तोड़ दी।
इसे भी पढ़ेंः रियलिटी शोज के साथ रियल लाइफ में भी विनर रहीं शिल्पा शिंदे
शिल्पा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि- जब उनकी सगाई टूटी उसके बाद वो एक और रिश्ते में आईं मगर उसका यह भी अनुभव काफी खराब रहा। तब शिल्पा ने सोच लिया कि वो अब सिंगल रहेगी। अब वह सिंगल है और अपने जीवन में काफी खुश भी हैं।
इसे भी पढ़ेंः कार्ड छप जाने के बाद भी शिल्पा शिंदे ने इसलिए शादी के लिए कर दिया मना, आज भी हैं सिंगल
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।