herzindagi
shilpa shetty upcoming movie shukhee

HZ Exclusive: शिल्पा शेट्टी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सुखी', मदरहुड और बॉलीवुड जर्नी के बारे में की खुलकर बात

शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की फिल्म 'सुखी'  22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसी बीच हर जिंदगी के साथ खास बातचीत में उन्होंने अपनी फिल्म, मदरहुड और भी कई मुद्दों पर बात की।
Editorial
Updated:- 2023-09-18, 21:39 IST

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हैं,जो फैंस के दिलों पर आज भी राज कर रही हैं। शिल्पा का डांस हो, बेबाक अंदाज हो, फिटनेस हो या एक्टिंग हो, उन्हें हमेशा फैंस से भरपूर प्यार मिला है। जल्द ही शिल्पा की फिल्म 'सुखी' रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर ऑडियन्स को बहुत पसंद आया है और फिल्म 22 सितंबर को थियेटर्स में उतरेगी। 'सुखी' का ट्रेलर उन हाउसवाइफ की कहानी कहता है, जो अपने घर, परिवार, पति और बच्चों में इतना उलझ चुकी है कि अपने लिए उनके पास वक्त ही नहीं है। शिल्पा को फिल्म से क्या उम्मीदे हैं, मदरहुड, मॉम गिल्ट के बारे में वह क्या सोचती हैं और बॉलीवुड में उनका सफर कैसा रहा, इस बारे में उन्होंने 'हर जिंदगी' से बेबाकी से बातचीत की। चलिए आपको बताते हैं इस खास बातचीत की कुछ झलकियां।

महिलाओं के लिए ब्रेक है बहुत जरूरी 

shipa shetty in conversation with her zindagi

शिल्पा शेट्टी की फिल्म सुखी का ट्रेलर खत्म होता है तीन शब्द बेधड़क, बेशरम और बेपरवाह, ये तीनों ही शब्द अक्सर महिलाओं के लिए गलत समझे जाते हैं। लेकिन क्या वाकई ये गलत हैं और क्या महिलाओं को ब्रेक लेने का हक नही हैं? इस सवाल का शिल्पा ने बहुत खूबसूरती से जवाब दिया। 

शिल्पा ने कहा, 'असल में ये शब्द गलत नहीं है। सारी बात नजरिए की है। कई बार ये शब्द महिलाओं के लिए सही माने जाते हैं लेकिन जब कोई औरत मां बनती है, बहू बनती है, पत्नी बनती है, तो इन शब्दों के मायने ही बदल जाते हैं। हाउस वाइफ के काम को वैल्यू करना, उनकी अहमियत समझना जरूरी है। यह फिल्म आपको बहुत कुछ समझाएगी। खासकर, महिलाओं को, उनके पति और परिवार को भी यह समझ आएगा कि महिलाओं के लिए ब्रेक लेना जरूरी है, ये बिल्कुल भी गलत नहीं है। मैं खुश हूं कि मैं इस फिल्म का हिस्सा बन पाई, इस तरह की फिल्मों का थियेटर्स तक पहुंचना बहुत जरूरी है।'

यह भी पढ़ें- बढ़ती उम्र में शिल्पा शेट्टी की तरह स्टाइलिश दिखने के लिए साड़ी को इन तरीकों से करें स्टाइल

मॉम गिल्ट के बारे में शिल्पा की राय

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

हर जिंदगी पर हमने एक पूरा प्रोजेक्ट 'द गुड मदर प्रोजेक्ट' मां के बारे में लोगों के जजमेंटऔर मॉम गिल्ट पर किया, आप इस बारे में क्या सोचती हैं? 

'बिल्कुल, मुझे भी मॉम गिल्ट होता है। गिल्ट से ज्यादा मुझे अपने बच्चों की याद आती है, जैसे अभी मैं तीन दिन से प्रमोशन्स में बिजी हूं, लेकिन फिर मैं अपने मन के समझा लेती हूं क्योंकि मेरी मम्मी भी काम पर जाती थीं, मैंने अपनी मम्मी के साथ बहुत कम वक्त बिताया है। वीकेंड पर मैं कोशिश करती हूं कि काम न करूं और बच्चों के साथ समय बिताऊं।''

यहां देखें पूरा इंटरव्यू

 

बॉलीवुड करियर के बारे में शिल्पा ने की बात

इस इंटरव्यू में शिल्पा ने सुखी को अपने करियर की अब तक की बेस्ट फिल्म बताया। शिल्पा की मानें तो उन्हें किसी फिल्म को रिजेक्ट करने का अफसोस नहीं है उनकी मानें तो 'मन का हो तो अच्छा और न हो तो और भी अच्छा..।' शिल्पा शेट्टी ने इस इंटरव्यू के दौरान राजामौली के साथ काम करने की इच्छा जताई और जलेबी-रबड़ी को अपना फेवरेट संडे बिंज बताया।

 यह भी पढ़ें- शिल्‍पा शेट्टी की तरह ये 2 योगासन करें और 47 की उम्र में जवां दिखें

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।