90 के दशक में कई फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री आज बड़े पर्दे से गायब है। डेब्यू फिल्म सुपरहिट होने के बाद अचानक से अभिनेत्री ने बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों में काम किया है। हम बात किसी और कि नहीं बल्कि बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी की कर रहे हैं।
शमिताशेट्टी की डेब्यू फिल्म
शिल्पा शेट्टी की तरह ही फिल्मों में काम करने का सपना शमिता शेट्टी का भी था। हालांकि कुछ ही फिल्म के बाद उनकी बाकी की कई फिल्में लगातार फ्लॉप हो गई। ऐसे में उन्हें शिल्पा की तरह तरक्की नहीं मिली। शमिता शेट्टी ने साल 2000 में फिल्म 'मोहब्बतें' से डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद उन्हें फिल्म 'लगान' ऑफर हुई थी। इस फिल्म को करने से अभिनेत्री ने मना कर दिया। अगर शमिता शेट्टी 'लगान' फिल्म में काम की होती तो शायद उनका करियर कही और होता।
कितनी फिल्म हुई शमिता शेट्टी की फ्लॉप
फिल्म 'मोहब्बतें' के बाद शमिता शेट्टी ने एक भी हीट फिल्म में काम नहीं किया। लगातार फिल्में फ्लॉप होने के कारण उन्हें आगे काम मिलने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद साल 2002 में उनकी फिल्म 'मेरे यार की शादी है' रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया था। ऐसे में यह फिल्म सेमी हीट हुई थी।
इसे भी पढ़ें : जानिए Shilpa Shetty से जुड़ी कुछ रोचक बातें
बिग बॉस 15 में नजर आई शमिता शेट्टी
साल 2008 के बाद से अभिनेत्री को काम मिलना बंद हो गया। ऐसे में उनका फिल्मी करियर पूरे तरीके से खराब खत्म हो गया। इसके बाद शमिता ने सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस 15 में देखा गया था। इस दौरान शमिता और राकेश बापट की रोमांटिक लव स्टोरी देखने को मिली थी। हालांकि बिग बॉस 15 हाउस से निकलने के बाद कपल ने ब्रेकअप कर लिया। इसके बाद अभिनेत्री को किसी भी नए प्रोजेक्ट में काम करते नहीं देखा गया और उन्हें फ्लॉप एक्ट्रेस का ठप्पा मिल गया।
इसे भी पढ़ें :राकेश बापट से पहले इन 5 एक्टर्स के साथ रह चुका है शमिता शेट्टी का अफेयर
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों