एक्टर शाहिद कपूर आज जिस भी मुकाम पर हैं वहां पहुचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है और ये ही वजह है कि आज के समय एक्टर की एक्टिंग और उनके ड्रेसिंग सेंस की काफी तारीफ होती है। शाहिद ने कई सारी हिट फिल्मों में काम किया है और इन फिल्मों के जरिए वो हिट एक्टर बने लेकिन एक समय था जब शाहिद फ्लॉप एक्टर बन गए थे। इसी बीच उन्हें एक फिल्म मिली और इस फिल्म के जरिए उनकी किम्सत बदल गई। इस आर्टिकल में हम आपको एक्टर की उसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए एक्टर हिट बन गए।
एक्टर की लगातार 3 फिल्में हुई फ्लॉप
साल 2003 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर शाहिद कपूर की 1 महीने में 3 फिल्में फ्लॉप हुई थी और इसी वजह से वो काफी परेशान हो गए थे। एक्टर कुछ इस कदर परेशान थे कि वो एक्टिंग तक नहीं कर पा रहे थे और इस बात का जिक्र खुद शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में किया था। दरअसल, एक्टर की फिल्म ‘शिखर’, ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी’ और ‘दीवाने हुए पागल’ ये सभी फिल्में फ्लॉप हुई और ये सभी फिल्में 1 महीने के अंतर में फ्लॉप हुई थी जिसकी वजह से शाहिद कपूर डिप्रेशन में चले गए थे।
इस फिल्म के जरिए हिट हुए एक्टर
1 महीने के अंदर फ्लॉप हुई इन 3 फिल्मों के बीच एक्टर को फिल्म विवाह में करने का मौका मिला। ये फॅमिली ड्रामा फिल्म थी और इस फिल्म एक जरिए एक्टर हिट हो गए थे। ये फिल्म लम्बे समय तक हॉल में चली और एक्टर को इस फिल्म के जरिए एक नया मुकाम मिला।
इन सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं शाहिद
आपको बता दें कि शाहिद कपूर पहले बॉलीवुड में बैकग्राउंड डांसर के पर काम करते थे और साल 2003 में उन्होंने फिल्म इश्क़ विश्क से बॉलीवुड में एंट्री की थी। वहीं इसके बाद उन्होंने फिल्म विवाह जैसे हिट में काम किया जिसके बाद उनकी किस्मत चमकी और उसके बाद उन्होंने जब वी मेट, विवाह, पद्मावत और कबीर सिंह जैसे सुपरहिट फिल्मों में काम किया। ये फिल्में हिट रही तो वहीं उनकी एक्टिंग की भी तारीफ हुई।
इसे भी पढ़ें-इस हिट फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने छोड़ी अपनी ‘हीरो’ वाली इमेज, जानिए क्यों
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
Image Credit- IMDB, socila media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों