जब अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं करना चाहती थीं बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस, जानिए वजह

इस आर्टिकल में हम आपको सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के उस समय के किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जब उनके साथ कोई भी एक्ट्रेस काम नहीं करना चाहती थी 

zanjeer movie actresses refused to work

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन जिन्हें इंडस्ट्री में बिग-बी के नाम से जाना जाता है और आज के समय बिग बी इतने कामयाब हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ा हर शख्स उनके साथ काम करना चाहता है। अमिताभ के साथ काम करने वाले लोगों एक्टर, डायरेक्टर ही नहीं बल्कि कई एक्ट्रेसेस का नाम भी शामिल है, बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस हैं जो बिग-बी को अपना आदर्श मानती हैं और उनके साथ काम करना चाहती हैं लेकिन एक वक्त था जब अमिताभ के साथ बॉलीवुड की कोई भी एक्ट्रेसेस काम नहीं करना चाहती थी क्योंकि उनके ऊपर फ्लॉप का टैग लगा हुआ था।

एक्टिंग छोड़ने वाले थे अमिताभ

amitabh bachan

ये किस्सा उस समय है जब सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की सभी फिल्में फ्लॉप हो रही थी और इस दौरान वो उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था। वहीं इस बीच उन्हें सलमान खान के पिता सलीम खान ने फिल्म ‘जंजीर’ ऑफर की। इस फिल्म की कहानी जहां धर्मेंद्र और देव आनंद को ध्यान में रखकर लिखी गई थी लेकिन इन सुपरस्टार ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया जिसके बाद ये फिल्म अमिताभ को मिली। वहीं इस फिल्म को बनाने के दौरान एक और परेशानी आई और वो थी परेशानी इस फिल्म की हीरोइन को लेकर थी।

अमिताभ के साथ काम नहीं करना चाहती थी एक्ट्रेसेस

janjir movie amitabh

फिल्म जंजीर में कोई भी एक्ट्रेस काम नही करना चाहती थी और ऐसा इसलिए था क्योंकि इस फिल्म से पहले एक्टर अमिताभ की सभी फिल्में फ्लॉप रही थी और ये ही वजह था कि अमिताभ के साथ कोई एक्ट्रेस काम नहीं करना चाहती थी। वहीं इसके बाद एक्ट्रेस जया बच्चन ने सलीम जी के कहने पर फिल्म में काम किया और उनकी जोड़ी हिट हो गई।

ब्लॉकबस्टर साबित हुई फिल्म

आपको बता दें , अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इस तरह अमिताभ को इंडस्ट्री में नयी पहचान मिली और वो स्टार बन गए। वहीं इससे पहले एक्टर अमिताभ की सभी फिल्म फ्लॉप रही थी। वहीं फिल्म जंजीर के हिट होने से पहले अमिताभ बच्चन ने सोच लिया था कि अगर ये फिल्म भी फ्लॉप रही तो वो इंडस्ट्री छोड़कर इलाहाबाद चले जाएंगे लेकिन य फिल्म सुपरहिट रही और इस फिल्म के जरिए अमिताभ को एक नई पहचान मिली।

यह भी पढ़ें:फिल्मों से दूर रहने के बाद भी कैसे लैविश लाइफ जीते हैं गोविंदा

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit: social media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP