राजेश खन्ना भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार के रूप में लोग उन्हें अभी भी याद करते हैं। स्क्रीन पर उनके द्वारा निभाए गए रोल आज भी उन्हें फैन्स के दिलों में जिन्दा रखते हैं। राजेश खन्ना ऐसे पहले सुपरस्टार थे, जिन्होंने 13 फिल्में लगातार सुपरहिट दी थीं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया, जब राजेश खन्ना का स्टारडम धीरे-धीरे कम होने लगा था और अमिताभ बच्चन फैन्स के दिलों में अपनी जगह बनाने लगे थे। ऐसे में राजेश खन्ना को अमिताभ बच्चन से जलन होने लगी थी। यहां तक कि खुद काका ने एक इंटरव्यू में इस बात को कबूला था।
उन्होंने इंटरव्यू में यह कहा था कि उनका स्टारडम छीना गया है और उसे छीनने वाले थे बॉलीवुड के शहंशाह मतलब अमिताभ बच्चन। एक वक्त था, जब अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना ने आनंद जैसी फिल्म में साथ काम किया था। हालांकि, इस फिल्म में राजेश खन्ना लीड रोल में थे। लेकिन एक वक्त ऐसा आया, जब मेकर्स ने फिल्म में राजेश खन्ना को रिप्लेस करके अमिताभ बच्चन को कास्ट किया। इतना ही नहीं, यह फिल्म सुपरहिट रही और अमिताभ बच्चन के करियर से बूम किया। ऐसे में राजेश खन्ना को बिग बी से जलन होने लगी। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बताते हैं कि क्या था वो किस्सा-
View this post on Instagram
साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म दीवार में लीड एक्टर के रूप में अमिताभ बच्चन नजर आए थे। रिलीज के बाद यह फिल्म सुपरहिट रही। इस फिल्म से पहले बिग बी ने साल 1973 में जंजीर फिल्म की थी। इन दोनों ही फिल्मों में अमिताभ बच्चन के किरदार को काफी पसंद किया गया। इसके बाद से ही अमिताभ बच्चन को लोग एक एंग्री यंग मैन के रूप में देखने लगे थे। हालांकि, बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि इस दीवार फिल्म में पहले मेकर्स ने राजेश खन्ना को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन बाद में यह फिल्म अमिताभ बच्चन की झोली में आ गिरी।
यूं तो राजेश खन्ना अक्सर स्क्रीन पर रोमांस करते हुए नजर आते थे, जबकि दीवार में एक एंग्री यंग मैन के लुक की जरूरत थी। लेकिन फिर भी फिल्म के निर्देशक यश चोपड़ा राजेश खन्ना को कास्ट करना चाहते थे। दरअसल, यश चोपड़ा और राजेश खन्ना के आपसी रिश्ते काफी अच्छे थे। साथ ही, राजेश खन्ना जिस भी फिल्म में नजर आते थे, वह फिल्म हिट हो जाती थी। उस दौरान काका की लगातार 13 फिल्में सुपरहिट साबित हुई थीं। ऐसे में यश चोपड़ा चाहते थे कि फिल्म दीवार भी राजेश खन्ना ही करें।
यह भी पढ़ें-आमिर खान के बेटे जुनैद का ट्रांसफॉर्मेशन देख आप भी रह जाएंगे दंग, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
View this post on Instagram
यश चोपड़ा इस फिल्म में राजेश खन्ना को कास्ट करने का मन बना चुके थे, लेकिन जब राजेश खन्ना ने फिल्म की कहानी सुनी तो उन्हें ऐसा लगा कि एंग्री यंग मैन के रूप में दर्शक शायद उन्हें स्वीकार ना करें। इसलिए, उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया। वहीं, फिल्म के स्क्रीनप्ले राइटर जावेद अख्तर और सलीम खान थे। उनकी सोच थी कि इस फिल्म के लीड हीरो के रूप में अमिताभ बच्चन को स्क्रीन पर नजर आना चाहिए। दरअसल, दोनों पहले जंजीर फिल्म में काम कर चुके थे और फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। ऐसे में उनकी जिद थी कि फिल्म में अमिताभ बच्चन को कास्ट किया जाए। यहां तक कि उन्होंने यश चोपड़ा को स्क्रिप्ट देने से भी मना कर दिया था। ऐसे में यश चोपड़ा के पास अमिताभ बच्चन को साइन करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प बचा ही नहीं था।
यह भी पढ़ें-कंगना रनौत से लेकर मनोज तिवारी तक इन स्टार्स को मिली इलेक्शन में जीत
बाद में, जब फिल्म रिलीज हुई और राजेश खन्ना ने यह फिल्म देखी तो उन्हें यह अहसास हुआ कि इस फिल्म को मना करके उन्होंने कितनी बड़ी गलती कर दी। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने उम्दा एक्टिंग की थी, जिसे देखकर राजेश खन्ना को उनसे जलन होने लगी थी। हालांकि, इसके बावजूद भी राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के आपसी रिश्ते हमेशा मधुर ही बने रहे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।