टीवी एक्ट्रेस पॉपुलैरिटी के मामले में बॉलीवुड अदाकाराओं से बिल्कुल भी कम नहीं हैं। सिर्फ पॉपुलैरिटी ही नहीं, लाइफस्टाइल से लेकर कमाई के मामले में भी टीवी एक्ट्रेसेस का जवाब नहीं है। लेकिन क्या आप जानती हैं टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस हैं जो एक्टिंग के साथ-साथ अपना बिजनेस भी चलाती हैं और उससे मोटी कमाई करती हैं।
एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस करने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट ऐसे तो बहुत लंबी है। लेकिन आज हम यहां उन 9 पॉपुलर एक्ट्रेसेस के बात करने जा रहे हैं जो एक्टिंग के साथ बिजनेस भी मैनेज कर रही हैं।
View this post on Instagram
साराभाई वर्सेज साराभाई से घर-घर में पॉपुलर होने वालीं रुपाली गांगुली आज अनुपमा बनकर तारीफें बटोर रही हैं। रुपाली गांगुली का अनुपमा सीरियल टीआरपी लिस्ट में बीते एक लंबे समय से टॉप पर बना हुआ है। लेकिन क्या आप जानती हैं टीवी की क्वीन रुपाली गांगुली सिर्फ कमाल की एक्ट्रेस नहीं, बिजनेसवुमन भी हैं। जी हां, रुपाली गांगुली ने अपने पिता के साथ साल 2000 में प्रोडक्शन हाउस स्थापित किया था। रुपाली का प्रोडक्शन हाउस फिल्मों के साथ एड भी बनाता है।
इसे भी पढ़ें: जानिए एक्टिंग में करियर बनाने से पहले क्या करती थीं आपकी फेवरेट टीवी एक्ट्रेस
एकता कपूर के फेमस शो ये हैं मोहब्बतें में इशिता का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस होने वालीं दिव्यांका त्रिपाठी भी बिजनेसवुमन हैं। दिव्यांका के बहुत कम ही फैंस जानते हैं कि एक्ट्रेस की होम टाउन भोपाल में एक डांस अकेडमी है। बता दें, दिव्यांका त्रिपाठी एक लंबे समय से टीवी स्क्रीन से दूर हैं और अब वह ओटीटी प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही हैं।
12/24 करोल बाग से पॉपुलर होने वालीं सरगुन मेहता टीवी के बाद पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपने नाम का डंका बजा रही हैं। सरगुन मेहता सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि स्क्रिप्ट राइटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं। सरगुन मेहता का एक प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम ड्रीमीयाता एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड है, जिसे वह अपने पति और एक्टर रवि दुबे के साथ चलाती हैं। सरगुन मेहता के प्रोडक्शन हाउस में फेमस सीरियल उड़ारियां बना हैं।
View this post on Instagram
नागिन सीरियल से घर-घर में फेमस होने वालीं एक्ट्रेस मौनी रॉय आज बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का दम दिखा रही हैं। मौनी रॉय ने रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए खूब तारीफें भी बटोरी हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं मौनी रॉय एक रेस्टोरेंट की मालिक हैं। जी हां, मौनी का मुंबई में एक लग्जरी रेस्टोरेंट है जिसका नाम बदमाश है। मौनी रॉय अक्सर ही पति और दोस्तों के साथ अपने रेस्टोरेंट एन्जॉय करने पहुंचती हैं।
इसे भी पढ़ें: इन टेलीविजन एक्ट्रेसेस के डेब्यू सीरियल रहे थे सुपरहिट
एक्ट्रेस आशका गोरड़िया ने साल 2019 एक ब्यूटी ब्रांड लॉन्च किया था, जिससे अब वह करोड़ों में कमाई कर रही हैं। आशका गोरड़िया के ब्रांड का नाम रेने कॉस्मैटिक्स है, जिसका अहमदाबाद में हेडक्वाटर बनाया गया है।
एक्ट्रेस अदिति मलिक कई सालों से टीवी स्क्रीन से दूर हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं एक्ट्रेस के दो रेस्टोरेंट्स है। जिसमें से एक का नाम 1 BHK है और दूसरा होममेड कैफे वह एक्ट्रेस सिंपल कौर के साथ चलाती हैं।
एक्ट्रेस और टीवी प्रेजेंटेटर मंदिरा बेदी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं मंदिरा बेदी सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि बिजनेसवुमन भी हैं। मंदिरा बेदी का साड़ियों का एक ब्रांड है।
फेमस एक्ट्रेस संजीदा शेख भी बिजनेसवुमन हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो संजीदा शेख का एक ब्यूटी सैलून है। हालांकि एक्ट्रेस ने इसे लेकर कभी कंफर्म नहीं किया है।
दिल मिल गए सीरियल से घर-घर में फेमस होने वालीं एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट भी साइड बिजनेस से खूब कमाई करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेनिफर विंगेट का एक स्किन एंड ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ब्रांड है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।