Rubina Dilaik Childhood Photos: 'छोटी बहू' जैसे कई टीवी सीरीयल का हिस्सा बनकर रुबीना दिलैक ने लोगों को दिन में बहुत खास जगह बनाई है। आज भी कुछ लोग उन्हें रुबीना नहीं, बल्कि छोटी बहू देविका के नाम से पुकारते हैं। कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है, कि वो मां बनने वाली हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं रुबीना दिलैक की बचपन की फोटोज।
रुबीना दिलैक कहां से हैं?
रुबीना दिलैक हिमाचल प्रदेश के शिमला से हैं। 26 अगस्त 1987 में रुबीना का जन्म हिमाचल में हुआ था। बता दें कि रुबीना शुरुआत से ही पढ़ाई में बहुत अच्छी थी। वहीं, एक्टिंग में आने से पहले रुबीना कई ब्यूटी पेजेंट में भी भाग ले चुकी हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि रुबीना साल 2006 में मिस शिमला बहन चुकी हैं।
इसे भी पढ़ेंःरुबीना दिलैक से लेकर सुंबुल तौकीर खान तक, एल्विश यादव से पहले इन कंटेस्टेंट्स को डांटने पर ट्रोल हुए हैं सलमान खान
छोटी बहू शो से बनाई पहचान
there is no land like the land of your childhood.@RubiDilaik@JyotikaDiIaik@DilaikRohini#RubinaDilaik
— Prince (@prynceagnihotri) March 3, 2021
RUBIHOLICS HEARTBEAT RUBINA pic.twitter.com/RrjagtZf8D
बहुत से सितारे एक्टिंग में नहीं, बल्कि कुछ और बनना चाहती थी। एक्ट्रेस को आईएएस बनना था। मगर उन्होंने कुछ ऑडिशन में भाग लिया, जिसके बाद उनका सफर शुरू हो गया। छोटी बहू नाम से हीट टीवी शो में रुबीना ने देविका का किरदार निभाया था। इस शो के बाद से रुबिना को सफलता हासिल करने से कोई नहीं रोक पाया।
बिग बॉस विजेता रह चुकी हैं रुबीना
टीवी शो में किरदार निभाने के साथ-साथ लोगों ने रुबीना को भी बहुत पसंद किया। रुबीना बिग बॉस 14 का भी बनी। लोगों ने उनके गेम को बहुत पसंद किया और रुबीना विजेता भी बनी।
रुबीना के फॉलोअर्स
Childhood Pics ~ #RubinaDilaik 🌼
— 🌙 (@Rubinadilaik_14) January 5, 2021
From Miss Freshers to Teacher's Favorite ❤
From Cutest doll to Most Intelligent Student ⚡
From sensational actress to Queen of #BB14 🔥
RUBINA for sure is Pure GEM.... ! #BiggBoss2020#BiggBoss14
Pic credit - @Timothy82409329pic.twitter.com/4zcX4KJYyI
बता दें कि रुबीना को इंस्टाग्राम पर लाखों लोग फॉलो करते हैं और एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियोज पर ढेर सारे लाइफ और व्यू आते हैं।
इसे भी पढ़ेंःबिग बॉस के घर में इन कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई ने बटोरी थीं सुर्खियां
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों