herzindagi
rakul preet income

लग्जीरियस लाइफ जीती हैं होने वाली दुल्हनिया रकुल प्रीत सिंह, जानें अभिनेत्री की नेट वर्थ

रकुल प्रीत सिंह 21 फरवरी को शादी करने वाली हैं। आज हम आपको रकुल प्रीत की नेट वर्थ के बारे में बताएंगे।  
Editorial
Updated:- 2024-02-20, 11:55 IST

बॉलीवुड स्टार जोड़ी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी धूमधाम से कल यानी 21 फरवरी को शादी करने वाले हैं। कपल ने अपनी शादी गोवा में प्लान किया है। कपल की शादी में कई बड़े सेलेब्स पहुंचने वाले हैं। रकुल प्रीत सिंह ने हिंदी के कई फिल्मों में काम किया है। क्या आप जानते हैं कि अभिनेत्री की कुल संपत्ति क्या है। अगर नहीं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं।

रकुल प्रीत सिंह की फिल्में

rakul films

बॉलीवुड स्टार रकुल प्रीत सिंह ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है। उनकी कई फिल्में हिट हुई तो वहीं कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरीके से फ्लॉप भी हुई है। खास बात यह है कि रकुल ने केवल हिंदी फिल्म में काम नहीं किया है बल्कि तेलुगू, तमिल, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में अपनी एक्टिंग का टैलेंट दिखा चुकी हैं।

रकुल प्रीत सिंह की नेटवर्थ

रकुल प्रीत सिंह करोड़ों की मालकिन हैं। caknowledge रिपोर्ट के मुताबिक, रकुल लगभग 45 करोड़ रुपये की मालकिन हैं। रकुल की महीने की कमाई की बात करे तो फिल्म एडवर्टाइजमेंट के जरिए वह 50 लाख की कमाई करती हैं। वहीं इस रिपोर्ट में साफ लिखा है कि वह सालाना करीब 6 करोड़ की कमाई करती है। बता दें कि यह रिपोर्ट अक्टूबर 2023 की है। वह कई प्रोडक्ट के लिए ब्रांड एंडोर्समेंट भी कर रही हैं।

इसे जरूर पढ़ें- होने वाली दुल्हनिया रकुल प्रीत सिंह की फिटनेस का सीक्रेट है यह डाइट

रकुल की फिल्मों के लिए कितना करती हैं चार्ज

रकुल प्रीत सिंह किसी भी फिल्म को साइन करने के लिए करीब 3 करोड़ रुपये चार्ज करती है। वहीं उनकी पहली हिंदी फिल्म से ही उन्हें लोकप्रियता मिल गई थी।  साल 2014 के दौरान फिल्म 'यारियां' से बॉलीवुड डेब्यू किया। फिल्मों में आने से पहले वह मॉडलिंग करती थी। मॉडलिंग के दौरान अभिनेत्री को करीब 5000 रुपये मिलते थे।

इसे जरूर पढ़ें- कभी स्ट्रगल के बाद मिली थी पहली फिल्म, जानिए रकुल प्रीत की लाइफ के बारे में कुछ खास बातें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।   

 

image credit- Instagram  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।