होली के खूबसूरत त्योहार ने पूरे देश को अपने रंग में रंग लिया। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी धूमधाम से इस त्योहार को सेलिब्रेट किया और सभी रंगों में सराबोर नजर आए। इस बार बी-टाउन में होली का त्योहार न्यूली मैरिड कपल रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी और कृति खरबंदा-पुलकित सम्राट के लिए एक्स्ट्रा स्पेशल था क्योंकि, शादी के बाद इन्होंने पहली बार साथ में होली मनाई। इसके अलावा, राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की भी शादी के बाद यह पहली होली थी। बच्चन परिवार से लेकर बॉलीवुड के न्यूली मैरिड कपल्स तक, चलिए आपको बताते हैं कि बी टाउन सेलेब्स पर होली का खुमार कैसा चढ़ा।
प्रियंका चोपड़ा
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने पति निक जोनस और बेटी मालती के साथ इंडिया में हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने अयोध्या में परिवार के साथ रामलला का आशीर्वाद लिया था। प्रियंका ने इस साल भारत में परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों संग जमकर होली सेलिब्रेट की और सेलिब्रेशन की कुछ खास तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर भी कीं।
सिध्दार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी
View this post on Instagram
सिध्दार्थ और कियारा की शादी के बाद साथ में यह दूसरी होली थी। पिछले साल इन्होंने होली के मौके पर अपनी क्यूट पिक्चर्स पोस्ट की थीं और इस साल भी इन्होंने फैंस को निराश नहीं किया। दोनों ने साथ में एक खूबसूरत सी फोटो शेयर कर फैंस को होली की बधाई दी।
रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी
View this post on Instagram
लगभग एक महीने पहले शादी के बंधन में बंधे जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह ने भी होली के त्योहार को सेलिब्रेट किया। दोनों ने इंस्टा पर अपनी कुछ फोटोज के साथ एक रील बनाकर पोस्ट की और सभी फैंस को होली की शुभकामनाएं दी। इस रील में दोनों की कई अलग-अलग पोज में फोटोज हैं, जो बेहद प्यारी लग रही हैं।
कृति खरबंदा-पुलकित सम्राट
View this post on Instagram
कृति और पुलकित कुछ ही दिन पहले शादी के बंधन में बंधे हैं और अपनी शादी की अलग-अलग रस्मों की फोटोज लगातार इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं। दोनों ने होली के मौके पर अपनी फोटोज शेयर की हैं। एक फोटो में पुलकित, कृति के गाल पर किस कर रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'हमारी पहली होली।'
बच्चन परिवार
View this post on Instagram
होली के मौके पर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी कुछ खास फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में नव्या, श्वेता नंदा, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन होली के रंग में सराबोर नजर आ रहे हैं।
शिल्पा शेट्टी
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी ने होली पर काफी क्यूट रील पोस्ट की है। इस रील में उनके दोनों बच्चे फूलों और गुलाल से होली खेलते नजर आ रहे हैं और काफी प्यारे लग रहे हैं। इस रील के जरिए उन्होंने सभी को होली विश किया है।
सुरभि चांदना
View this post on Instagram
टेलीविजन एक्ट्रेस सुरभि चांदना भी कुछ ही वक्त पहले शादी के बंधन में बंधी हैं उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं और बेहद प्यार से सभी को होली की बधाई दी है।
यह भी पढ़ें-विराट-अनुष्का के बाद 2024 में ये सेलिब्रिटी जोड़ियां बनने जा रही हैं पेरेंट्स
आपको किस बॉलीवुड सेलिब्रिटी की होली स्पेशल फोटो सबसे अच्छी लगी, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के मामले में बड़े-बड़े एक्टर्स से भी आगे हैं ये बी टाउन एक्ट्रेसेस
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों