फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सुपरस्टार शामिल है, जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट किया था और आज वह फिल्म जगत के जाने-माने सुपरस्टार बन गए। इन कलाकारों ने एक के बाद एक हिट फिल्में देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। इस लेख में आज हम आपको साउथ के एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं,जिन्होंने फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया और आज वो इंडस्ट्री के बड़े सितारों की लिस्ट में शुमार हैं।
कामल हासन संग कर चुका हैं ये सुपरस्टार
फिल्म 'पुष्पा'में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले सुपरस्टार अल्लू अजुर्न आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्टर की जिंदगी से जुड़ा ये फैक्ट शायद ही किसी को पता होगा कि अल्लू अजुर्न ने फिल्मी दुनिया में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में कदम रखा था। 1986 में रिलीज होने वाली क्लासिक फिल्म 'स्वाति मुथ्यम' में मुख्य किरदार में कमल हासन नजर आए थे। बता दें कि इस फिल्म में कामल हासन के साथ अल्लू अर्जुन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। इस फिल्म में एक्टर ने कमल हसन के पोते का किरदार निभाया था।
अल्लू अजुर्न को पहली बार इस फिल्म में मिला था लीड रोल
View this post on Instagram
पूरी दुनिया में पहचान बना चुके अल्लू अजुर्न का यह सफर काफी मुश्किल भरा था। बता दें एक्टर को पहला लीड रोल फिल्म 'गंगोत्री' में मिला। 'पुष्पा: द रुल' में अपने किरदार से तहलका मचाने वाले अल्लू अजुर्न वर्तमान में फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल'
View this post on Instagram
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा-2' दोबारा से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार है। फिल्म के दो सॉग्न 'पुष्पा पुष्पा' और 'द कपल सॉन्ग' रिलीज हो चुके हैं। यह मूवी 6 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है।
इसे भी पढ़ें- पुष्पा 2 की शूटिंग लोकेशन पर घूमने का बनाएं प्लान, 3 दिनों में ट्रिप हो जाएगा पूरा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों