Pushpa 2 Song Promo Out: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के एक गाना का लिरिकल प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। यह पहला टीजर आउट हुआ है, जिसमें पुष्पा 2 के ट्रैक की थुन सुनने को मिली है। मेकर्स ने बुधवार को एक धमाकेदार टीजर और शानदार पोस्टर के साथ दर्शकों को सरप्राइज दिया है। इतना ही नहीं, मेकर्स ने गाने की रिलीज डेट के बारे में भी ऐलान कर दिया है। इसी के साथ चलिए आपको सॉन्ग का प्रोमो दिखाते हैं।
View this post on Instagram
पुष्पा 2 के टीजर के आने के बाद से फैंस इसके सॉन्ग का इंतजार कर ही रहे थे कि मेकर्स ने कुछ समय पहले सॉन्ग का एक प्रोमो आउट कर दिया। इस वीडियो की शुरुआत होती है एक घने जंगल से, जहां बैकग्राउंड से एक आवाज आ रही है और वो है- पुष्पा, पुष्पा, पुष्पा, पुष्पाराज। आपको बता दें, 19 सेकंड के इस वीडियो में प्रोड्यूसर्स, म्यूजिक कंपोजर, डायरेक्टर, एक्टर सबकी जानकारी दी गई है। क्लिप के आखिरी में पुष्पा राज के हाथ के साथ वीडियो खत्म होता नजर आया। इसी के साथ मेकर्स ने इसके पहले गाने के आउट होने की डेट भी अनाउंस कर दी है। मेकर्स के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ का यह सॉन्ग 1 मई को 11 बजकर 7 मिनट पर रिलीज होगा।
इसे भी पढ़ें- जानिए बड़े पर्दे पर कब रिलीज होगी गोधरा कांड पर बेस्ड फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'
अल्लू अर्जून और रश्मिका मंदाना की फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हालांकि, इसके लिए अभी पूरे साढ़े तीन महीने हैं। पर, फैंस को अभी से ही इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। दर्शक एक-एक दिन गिन रहे हैं। फिल्म का टीजर आउट होने और अल्लू अर्जुन का लुक देखने के बाद फैन्स इतने एक्साइटेड हो गए हैं कि अब उनसे इंतजार नहीं हो रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस फिल्म का टीजर आने के 24 घंटे बाद ही वीडियो ट्रेंड करने लगा था।
इसे भी पढ़ें- Kalki 2898 Ad Teaser: 'अश्वत्थामा' के रोल में Amitabh Bachchan ने जीता दिल, अंदाज देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।