herzindagi
pushpa  release date

'पुष्पा 2' के अलावा इन 5 फिल्मों के सीक्वल बड़े पर्दे पर रिलीज होने को हैं तैयार

प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म&nbsp; 'कल्कि 2898 AD' बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है। बता दें कि 'पुष्पा-2' के अलावा 'सिंघम अगेन', 'भूल भुलैया' का सीक्वल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-09, 12:59 IST

फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म का सीक्वल का चलन काफी पुराना है। बड़े पर्दे पर जब कोई फिल्म हिट हो जाती है तो उसके तुरंत बाद उनका सीक्वल का ऐलान कर दिया जाता है। बीते दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' का पहला सीजन ब्लॉकबस्टर होने के कुछ दिन के भीतर उसके दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट कर दी गई थी। साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा' का सीक्वल 6 दिसंबर, 2024 को रिलीज होने वाला है। इस फिल्म के साथ ही कई और मूवी इस साल बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली हैं। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे।

'पुष्पा-2' (Pushpa -2)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

साउथ के सुपरस्टार  अल्लू अजुर्न का मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस मूवी के पहले सीजन को लोगों का काफी प्यार और प्रशंसा मिली थी। पुष्पा द राइज-2 में फहाद फासिल , रश्मिका मंदाना , धनंजय , जगदीश प्रताप बंडारी , राव रमेश , अजय , सुनील , अनसूया भारद्वाज , शनमुख और अजय घोष जैसे कलाकारों मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म सुकुमार के निर्देशन में बनाई गई है। 

इसे भी पढ़ें-  जानिए ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी कल्कि 2898 एडी

'कंगुवा' (Kanguva)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

'कंगुवा' एक तमिल फिल्म है, जो एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है। इस फिल्म को हिंदी के अलावा कई अन्य भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। 'कंगुवा' में राजन सुब्रमण्यम, सूर्या जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंद राज और रवि राघवेंद्र , बॉबी देओल और दिशा पटानी जैसे बड़े कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन फिल्म डायरेक्टर शिवा ने किया है। साउथ एक्टर सूर्या स्टारर फिल्म 'कंगुवा' 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiya)

फिल्म 'भूल भुलैया' के जरिए एक बार फिर से कार्तिक आर्यन बड़े पर्दे पर तहलका मचाने वाले हैं। फिल्म के पहले पार्ट में अक्षय कुमार और दूसरे पार्ट में कार्तिक ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था। वहीं तीसरे पार्ट में में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, राजपाल यादव, कियारा आडवाणी जैसे सितारे नजर आएंगे। इस साल के अंत तक यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

'इंडियन-2' (Indian 2)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kamal Haasan (@ikamalhaasan)

एस शंकर के निर्देशन में बनी 'इंडियन 2' (Indian 2) 12 जुलाई, 2024 को थिएटर में रिलीज होने वाली है। शंकर शनमुगम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कमल हासन प्रशंसक सेनापति के रूप में नजर आएंगे। इसमें कमल हासन के साथ काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह, प्रिया भवानी शंकर, सिद्धार्थ, समुथिरकानी, बॉबी सिम्हा, ब्रह्मानंदम मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

'सिंघम अगेन' (Singham Again)

अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' 15 नवंबर,2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह मुख्य किरदार में नजर आएंगे तो वहीं अर्जुन कपूर नकारात्मक रोल प्ले करेंगे।

इसे भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों में से कौन है सबसे ज्यादा अमीर?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Instagram

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।