Preity Zinta House: बेहद आलीशान घर में रहती हैं प्रीति जिंटा, देखें इनसाइड फोटोज

Preity Zinta House Tour: कई हिट फिल्में देने वाली प्रीति जिंटा आज भी लोगों की फेवरेट हैं। इस आर्टिकल में जानें कि प्रीति जिंटा का घर अंदर से कैसा दिखता है। 

 
preity zinta house photos

Preity Zinta House Tour: प्रीति जिंटा बेशक लंबे समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई हैं, मगर फैंस उनके बारे में आज भी जानना पसंद करते हैं। बीते कुछ समय से प्रीति जिंटा सुर्खियों में हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने मुंबई के बांद्रा इलाके में करोड़ों का घर खरीदा है। बता दें कि प्रीति जिंटा के पास ढेर सारी आलीशान प्रॉपर्टी है। इस आर्टिकल में देखें उनके घर की कुछ इनसाइड फोटोज।

प्रीति जिंटा का घर

View this post on Instagram

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

प्रीति जिंटा का घर मुंबई के पाली इलाके में था। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक अब एक्ट्रेस ने बांद्रा में ₹17.01 करोड़ का एक अपार्टमेंट खरीदा है। इसके साथ-साथ एक्ट्रेस के पास लॉस एंजेलिस में भी एक आलीशान घर है, जहां वो अपने बच्चों और हसबैंड के साथ रहती है।

प्रीति जिंटा के घर का फर्नीचर

View this post on Instagram

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

प्रीति जिंटा ने अपने घर के लिए सिंपल और यूनिक फर्नीचर का चुनाव किया है। कलर कॉम्बिनेशन का भी उन्होंने काफी खास ध्यान रखा है, जिससे पूरे घर की लुक अच्छी लगती है।

फोटोफ्रेम से सजाया है घर

View this post on Instagram

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

प्रीति जिंटा ने अपने घर को सजाने के लिए अलग-अलग तरह के फोटो फ्रेम भी लगाए हैं। एलईडी पैनल की दोनों तरफ एक्ट्रेस ने इसी तरह से सजावट की है।

प्रीति जिंटा के घर की कीचन

View this post on Instagram

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

प्रीति जिंटा ने अपनी घर की रसोई के लिए व्हाइट कलर चुना है। वहीं एक्ट्रेस ने किचन में अलमीरा को भी कम स्पेस दिया है। इससे उनकी किचन काफी खाली-खाली और अच्छी नजर आ रही है।

प्रीति जिंटा को पसंद है गार्डनिंग

View this post on Instagram

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

प्रीति जिंटा पौधे लगाना बहुत पसंद करती हैं। उन्होंने अपने घर के अलग-अलग हिस्सों में पौधों से सजावट की है। इसके साथ-साथ वो गार्डन में फल और सब्जियां भी उगाना पसंद करती हैं।

महल जैसे घर में रहती है प्रीति जिंटा

View this post on Instagram

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

प्रीति जिंटा का घर कितना आलीशान है, इस बात का अंदाजा आप उनके गार्डन से लगा सकते हैं। उनके गार्डन में स्विमिंग पूल भी बना हुआ है।

इसे भी पढ़ेंःRekha House Photos: रेखा का घर नहीं है किसी महल से कम, देखें इनसाइड फोटोज

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP