सिर्फ दस हजार रुपये तक खरीद सकते हैं ये स्मार्ट टीवी

अगर आप सिर्फ दस हजार रुपये तक टीवी खरीदना चाहते हैं तो यह लेख जरूर पढ़ें। 

Smart Tv under budget of

इस आधुनिक युग में टेलीविजन के इतने ज्यादा ऑप्शन हमारे पास होते हैं कि हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सी टीवी खरीदना सबसे बेहतर होगा और साथ ही टीवी की कीमत हमारे तय किए हुए बजट में ही आ जाए। इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे ही स्मार्ट टीवी के बारे में बताएंगे जो आप सिर्फ दस हजार रुपये तक खरीद सकते हैं।

1)सैमसंग एचडी रेडी एलईडी स्मार्ट टीवी 32 इंच (Samsung HD Ready LED Smart TV 80 cm 32 inch)

smart tv under

  • सैमसंग कंपनी के द्वारा दस हजार तक की रेंज में यह टीवी आपको आसानी से मार्केट या ऑनलाइन मिल जाएगी।
  • इस स्मार्ट टीवी की स्क्रीन 32 इंच की है। आपको बता दें कि इस स्मार्ट टीवी में 4000 पिक्सल्स का डिस्पले टाइप एलईडी भी है।
  • इस टीवी की कीमत 1,599 है।
  • इसमें वाई-फाई कनेक्टिविटी का फिचर भी है। साथ ही आपको 2 एचडीएमआई (हाई डेफिनिशन मल्टीमीडिया इंटरफेस) पोर्ट भी मिलेगा। आपको बता दें की यह टीवी मॉडल 2020 में लॉन्च हुआ था।

इसे भी पढ़ें- गूगल ने लगाया इन 8 ऐप्स पर बैन, आपके फोन में मौजूद हैं तो तुरंत करें डिलीट

2) क्रोमा 24 इंच एचडी एलईडी टीवी विद ए प्लस ग्रेड पैनल (Croma 60 cm (24 inch) HD Ready LED TV with A+ Grade Panel)

SMART TV

  • यह टीवी आपको 6,890 रुपये में मिल जाएगी।
  • क्रोमा की यह टीवी 24 इंच की स्क्रीन की होती है जिसमें ए + ग्रेड पैनल की वजह से इसकी स्क्रीन पर डिस्प्ले काफी क्लियर होता है।
  • आपको बता दें कि एचडी रिजॉल्यूशन से इस टीवी में रंगों की स्पष्टता बहुत अच्छी होती है जो आपके टीवी देखने के अनुभव को बढ़ाती है।
  • आपको इस टीवी में दो एचडीएमआई और दो यूएसबी पोर्ट भी मिल जाएंगे जिससे आप दूसरे डिवाइस से कनेक्टिविटी बना सकते हैं।

3) रेडमी 65 इंच अल्ट्रा एंड्राइड स्मार्ट एलईडी टीवी एक्स 65 (Redmi 164 cm (65 inches) 4K Ultra HD Android Smart LED TV X65|L65M6-RA)

SMART TELEVISIONS

  • इस टीवी की कीमत 899 रुपये है। आपको बता दें कि इस टीवी में डॉल्बी एटमॉस के स्पीकर होते हैं।
  • इस टीवी के साथ वॉयस असिस्टेंट फीचर भी मिलता है। जिससे आप आसानी से टीवी को सिर्फ अपनी आवाज से ही कंट्रोल कर पाएंगे।
  • इस स्मार्ट टीवी में अल्ट्रा एचडी और लगभग 4000 पिक्सल्स का डिस्प्ले रिजॉल्यूशन होगा।
  • इसके अलावा आपको ओके गूगल और गूगल क्रोमकास्ट का भी फिचर मिलेगा।
  • अगर आपको एक्शन फिल्में देखने का शौक है तो आपके लिए यह टीवी परफेक्ट चॉइस होगी।

इसे भी पढ़ें-15 हजार से कम में मिलने वाले ये टीवी आपके लिए हो सकते हैं बेस्ट

4)फॉक्स एचडी रेडी एलईडी टीवी ( Foxsky 61cm (24 Inches) HD Ready LED TV (A+ Grade Panel, 24FSN)

smart tv options

  • इस टीवी में वाइब्रेंट रंगों के साथ ए+ ग्रेड पैनल बेहतर डिस्पले शो करता है।
  • इसकी कीमत 6,299 रुपये है। आपको बता दें कि इस टीवी में आपको 24 इंच का डिस्पले मिलेगा और इसका रिजॉल्यूशन काफी साफ होगा।
  • साथ ही आपको बता दें कि इस टीवी में आपको क्लियर मोशन सही तरह से नजर आएगा। इस टीवी पर पिक्चर क्वालिटी भी काफी बेहतरीन नजर आएगी।
  • इस टीवी में आपको 1 एक्स एचडीएमआई पोर्ट और 1 एक्स यूएसबी पोर्ट भी मिल जाएगा।

तो यह थे वे सभी टीवी जो आपको दस हजार रुपये तक आसानी से मिल जाएंगी।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image credit- amazon/refubishedmall/croma/freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP