herzindagi
image

शादीशुदा धर्मेंद्र के प्यार में दिल हार बैठी थीं मीना कुमारी, पति ने बदला लेने के लिए कालिख से पोत दिया था ही-मैन का शरीर

बॉलीवुड के गलियारों में एक वक्त पर धर्मेंद्र और मीना कुमारी के रोमांस के चर्चे जोरों पर थे। कहा जाता था कि मीना कुमार शादीशुदा धर्मेंद्र के प्यार में दीवानी हो गई थीं और फिल्मी दुनिया में सफलता हासिल करने में उन्होंने धर्मेंद्र का काफी सपोर्ट भी किया था।    
Editorial
Updated:- 2025-11-11, 16:58 IST

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने दो शादियां की थी। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं और उसके बाद हेमा मालिनी संग उनके रोमांस की खबरों ने खूब तूल पकड़ा और बाद में दोनों ने शादी कर ली। धर्मेंद्र की जोड़ी ऑनस्क्रीन कई एक्ट्रेसेज के साथ जमी और मीना कुमारी संग उनका रिश्ता काफी सु्र्खियों में रहा। धर्मेंद्र उस वक्त शादीशुदा था और खबरें थीं कि मीना कुमारी, अपने पति कमाल अमरोही से अलग हो चुकी थीं। मीना कुमारी और धर्मेंद्र के अफेयर की खबरें उस वक्त फिल्मी गलियारों में जोरों पर थीं। मीना कुमारी और धर्मेंद्र ने इस बारे में कभी कुछ खुलकर नहीं कहा, लेकिन धर्मेंद्र के करियर के शुरुआती वक्त में मीना कुमारी ने उनकी काफी मदद की थी। दोनों के रिश्ते की अफवाहें जब मीना कुमारी के पति कमाल अमरोही तक पहुंची थीं, तो उन्होंने धर्मेंद्र से बदला लेने के लिए कुछ ऐसा किया, जो आपको हैरान कर देगा। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरी बात?

धर्मेंद्र के प्यार में दिल हार बैठी थीं मीना कुमारी

dharmendra meena kumari story

धर्मेंद्र और मीना कुमारी का रिश्ता, एक वक्त पर काफी सुर्खियों में रहा था। धर्मेंद्र जब फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे थे, तब मीना कुमारी ने उनकी काफी मदद की थी। कई रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा गया कि मीना कुमारी, डायरेक्टर से कहा करती थीं कि अगर वह उन्हें फिल्म में लेना चाहते हैं, तो उनके साथ धर्मेंद्र को कास्ट करना हो। इन दोनों ने बहारों की मंजिल, चंदन का पालना, काजल और पूर्णिमा जैसी फिल्मों में साथ काम किया। दोनों कलाकारों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी हिट रही। कहा जाता है कि इन दोनों की नजदीकियों के चलते मीना कुमारी का उनके पति कमाल अमरोही के साथ रिश्ता खराब होने लगा था हालांकि, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मीना अपने पति कमाल से अलग होने के बाद धर्मेंद्र के करीब आई थीं। बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में इनकी डेटिंग की खबरों को कोरी अफवाह बताया गया था।

यह भी पढ़ें- धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर कौन हैं? 19 साल की उम्र में की थी ही-मैन से शादी, जानें उनसे जुड़ी अनसुनी बातें

धर्मेंद्र से बदला लेने के लिए कमाल अमरोही ने किया था कुछ ऐसा


कहा जाता है कि इन दोनों के अफेयर की खबरों से कमाल अमरोही भी ज्यादा वक्त तक दूर नहीं रह पाए थे। कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि धर्मेंद्र से इस कथित अफेयर का बदला लेने के लिए उन्होंने धर्मेन्द्र को हेमा मालिनी के साथ फिल्म 'रजिया सुल्तान' में कास्ट किया था। इस फिल्म के एक सीन में धर्मेंद्र के कैरेक्टर को सिर से पैर तक काला रंग लगाने के लिए कहा गया था और इसके बाद उन्हें रेगिस्तान की चिलचिलातची धूप में चलना पड़ा था। यूं तो यह शूटिंग का हिस्सा था, लेकिन उस वक्त कई दावे किए गए कि उन्होंने, धर्मेंद्र से बदला लेने के लिए ऐसा किया था।


यह भी पढ़ें- इस सुपरस्टार को पहली फिल्म से मिले थे मात्र 51 रुपये, आज हैं करोड़ों के मालिक


धर्मेंद्र के सभी फैंस को उनके जल्द से जल्द ठीक होने की उम्मीद है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।