herzindagi
image

हर रोज सेट पर रोती थीं मां, खूब सुनीं गालियां...Lapataa Ladies की 'फूल' की पिछली जिंदगी के बारे में जानती हैं क्या आप?

लापता लेडीज में फूल का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने एक पुराने इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के बारे में शेयर किया था। आइए, यहां जानते हैं कि नितांशी गोयल की 'लापता लेडीज' से पहले क्या लाइफ रही है।
Editorial
Updated:- 2024-09-24, 13:56 IST

किरण राव डायरेक्टेड फिल्म लापता लेडीज की ऑस्कर 2025 में ऑफिशियल एंट्री हो गई है। लापता लेडीज की कहानी जितनी खूबसूरत है, उतना ही सुंदर काम फिल्म में कलाकारों ने किया है। लापता लेडीज में स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल अहम किरदारों में नजर आए हैं।

लापता लेडीज में फूल का किरदार निभाने वाली नितांशी ने अपनी मासूमियत से लाखों-करोड़ों को इंप्रेस किया है। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि लापता लेडीज की फूल को कभी सेट पर खूब गालियां सुनने को मिलती थीं। जी हां, ऐसा हम नहीं बल्कि एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था।

नितांशी गोयल को पसंद नहीं करते थे डायरेक्टर 

nitanshi goel laapataa ladies

लापता लेडीज की फूल यानी नितांशी गोयल ने जूम को एक इंटरव्यू दिया था। जहां नितांशी ने उस दौर को याद किया जब वह फिल्मों में नहीं, बल्कि टीवी सीरियल्स में काम करती थीं। नितांशी ने किस्सा याद करते हुए बताया कि वह कुल नौ टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं और हर शो के डायरेक्टर का काम करने का अलग स्टाइल था। 

इसे भी पढ़ें: Nitanshi Goel को कैसे मिली आमिर खान प्रोडक्शन की Laapataa Ladies, आप भी जानें ये दिलचस्प किस्सा

नितांशी ने आगे बताया था, "उन्होंने एक टीवी शो में किसी एक्ट्रेस को रिप्लेस किया था। ऐसे में जब वह सेट पर पहुंचीं तो लोग ज्यादा वेलकमिंग नहीं थे।" नितांशी का कहना था कि उन्हें पहले वाली एक्ट्रेस के बारे में कुछ ज्यादा पता भी नहीं था, जिन्हें उन्होंने रिप्लेस किया था। उन्हें यह याद है कि शो के डायरेक्टर को वह पसंद नहीं थीं और यह परफॉर्मेंस की वजह से नहीं था।

नितांशी ने गाली-गलौज का भी किया है सामना 

nitanshi goel movie

नितांशी ने इंटरव्यू में बताया था, कि वह एक दिन शूट कर रही थीं और उन्होंने सीन भी अच्छे से किया लेकिन डायरेक्टर मॉनिटर पर बैठे-बैठे चिल्लाने लगी थीं। डायरेक्टर ने गलत शब्द भी इस्तेमाल किए थे। लापता लेडीज एक्ट्रेस का कहना था कि उनकी मां भी मॉनिटर के पास बैठी थीं, उन्हें ऐसा सुनकर अच्छा नहीं लगा। उनकी मां हर दिन सेट पर रोती थीं। नितांशी ने बताया था कि बचपन में ही उन्होंने गाली-गलौज वाला सेट देख लिया था।

17 साल की हैं नितांशी गोयल

लापता लेडीज में फूल कुमारी का किरदार निभाकर दुनियाभर में नाम कमाने वाली नितांशी गोयल महज 17 साल की हैं। नितांशी ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में बताया था कि लापता लेडीज के प्रमोशन के लिए उन्हें 11वीं के एग्जाम छोड़ने पड़े थे। नितांशी का कहना था कि प्रमोशन्स चल रहे थे तो वह फाइनल एग्जाम नहीं दे पाईं और उन्होंने बाद में 11वीं के पेपर दिए। 

इसे भी पढ़ें: ऑस्कर 2025 में भारत की इस फिल्म की हुई एंट्री, जानें किस कैटेगरी में मिला नॉमिनेशन

नितांशी ने पॉडकास्ट में कहा था कि वह पहले अपने स्कूल में नहीं बता सकती थीं, वह किस फिल्म में काम कर रही हैं। लेकिन, जब फिल्म रिलीज हुई तब उनके दोस्तों और टीचर्स को बहुत गर्व हुआ। साथ ही, नितांशी बताया कि फिल्म के शूट के बीच भी उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए समय निकाला है। लापता लेडीज की शूटिंग से पहले भी उनके एग्जाम थे और शूटिंग के अगले दिन भी, तब वह 9वीं क्लास के एग्जाम दे रही थीं। ऐसे में एग्जाम के लिए तैयारी करने का समय शॉट्स के बीच ब्रेक में मिलता था तो वह मैथ्स और साइंस की बुक्स लेकर जाया करती थीं।

नितांशी गोयल का वर्कफ्रंट

नितांशी गोयल के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत बहुत ही कम उम्र में कर दी थी। नितांशी गोयल स्कूल के कल्चरल इवेंट्स में पहले पार्ट लिया करती थीं और फिर फिल्मों और टीवी के लिए ऑडिशन देने लगीं। स्कूल के दौरान ही उन्हें 'मन में है विश्वास' सीरियल में काम करने का मौका मिला था।

नितांशी गोयल ने थपकी प्यार की, इश्कबाज, पेशवा बाजीराव और डायन जैसे कई सीरियल्स में काम किया है। लापता लेडीज से नितांशी गोयल सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, दुनियाभर में पहचान बना रही हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। 

Image Credit: Instagram (@nitanshigoelofficial)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।