'लापता लेडीज' के अलावा इन शोज में काम कर चुकी हैं एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा, जानें कैसे बनी नेशनल क्रश

फिल्म 'लापता लेडीज' में नजर आने वाली प्रतिभा रांटा अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने फिल्म से पहले टीवी के कई शोज में काम किया है।

 
Laapataa Ladies pratibha ranta

आमिर खान प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' अपनी कहानी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म की कहानी के साथ इसमें नजर आने वाले हर एक कलाकार को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पब्लिक से लेकर बड़े-बड़े कलाकार भी इस फिल्म के दीवाने हो गए हैं। फिल्म की खास बात यह है कि इसमें मुख्य किरदार में नजर आने वाले सभी चेहरे नए है।

'लापता लेडीज' में मेन लीड रोल में प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव नजर आए हैं। लेकिन फिल्म में जया का रोल प्ले करने वाली प्रतिभा रांटा की एक्टिंग ने लोगों को दीवाना बना दिया है। इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस नेशनल क्रश भी बन चुकी हैं। क्या आपको पता है कि एक्ट्रेस ने इस फिल्म से पहले टेलीविजन के कई शोज में काम किया है। चलिए जानते हैं उन शोज के बारे में

प्रतिभा रांटा ने फिल्म से पहले किया था टीवी शोज में काम

फिल्म 'लापता लेडीज' में नजर आने वाली प्रतिभा रांटा ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हीरा मंडी' में भी काम किया है। एक्ट्रेस पेशे से एक मॉडल और एक्ट्रेस है। इनका जन्म हिमाचल प्रदेश के शिमला में 17 दिसंबर, 2000 को हुआ था। कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल ने उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद प्रतिभा ने उषा प्रवीण गांधी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट से फिल्म मेकिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है।

इसे भी पढ़ें-अदा शर्मा ने क्यों किराये पर लिया सुशांत सिंह राजपूत का घर? खुद किया खुलासा

'कुर्बान हुआ' शो से किया टेलीविजन का रुख

साल 2020 में टेलीविजन पर शुरू हुए शो 'कुर्बान हुआ' से प्रतिभा रांटा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। 'कुर्बान हुआ' में एक्ट्रेस ने चाहत का किरदार निभाया था। इस शो की कहानी चाहत और नील के इर्द-गिर्द दिखाई गई है। 'कुर्बान हुआ' शो को सोनाली जाफर और आमिर जाफर ने प्रोड्यूस किया था।

'आधा इश्क' सीरीज में प्रतिभा ने किया काम

'कुर्बान हुआ' शो के ऑफ एयर होने के बाद एक्ट्रेस ने 'आधा इश्क' सीरीज में काम किया। बता दें कि यह सीरीज 12 मई साल 2022 को वूट पर स्ट्रीम किया गया था। इसमें गौरव अरोड़ा, आमना शरीफ, प्रतिभा रांटा, कुणाल रॉय कपूर जैसे कलाकारों ने काम किया था। इस सीरीज का निर्देशन नंदिता मेहरा ने किया था। इसके अलावा साल 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरा मंडी' में शमा का किरदार निभाया था, जो वहीदा रहमान यानी संजीदा शेख की बेटी होती है।

इसे भी पढ़ें- कौन हैं लापता लेडीज में जया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP