herzindagi
who is pratibha lead actress of laapataa ladies

कौन हैं लापता लेडीज में जया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस, कैसे मिला किरण राव की फिल्म में चांस?

फिल्म लापता लेडीज में जया का किरदार निभाने वाली प्रतिभा रांटा इन दिनों काफी ज्यादा लाइमलाइट में हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से
Editorial
Updated:- 2024-05-12, 10:00 IST

किरण राव की डायरेक्शन में बनी फिल्म इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आम जनता से लेकर सेलेब्स तक इस फिल्म के मुरीद हो गए हैं। फिल्म की खास बात यह कि इसमें सभी नए चेहरे को मौका मिला है। मुख्य भूमिका में प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव नजर आए हैं। सभी कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन इस फिल्म के आने के बाद एक नाम खूब सुर्खियां बटोर रही है वो हैं फिल्म में जया का किरदार निभाने वाली प्रतिभा रांटा,उनकी एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है। हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर प्रतिभा रांटा कौन हैं,कैसे उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा,आइए जानते हैं उनके बारे में

कौन हैं प्रतिभा रांटा?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pratibha Rantta (@pratibha_ranta)

 

प्रतिभा रांटा पेशे से एक्टर और मॉडल हैं। वह हिमाचल प्रदेश के शिमला की रहने वाली है। उनका जन्म 17 दिसंबर को साल 2000 में हुआ था। उन्होंने कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की है। इसके उन्होंने मुंबई के उषा प्रवीण गांधी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट से फिल्म मेकिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है।। प्रतिभा शिमला में एक थिएटर आर्टिस्ट और प्रोफेशनल डांसर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं और बाद में उन्होंने एक्टिंग और मॉडलिंग के दुनिया में कदम रखी। साल 2018 में प्रतिभा ने मिस मुंबई का खिताब अपने नाम किया है,इसके बाद उन्हें जी टीवी के पॉपुलर शो कुर्बान हुआ में काम किया और यहीं से उन्हें घर-घर पहचान मिली। इसके साथ ही उन्होंने आधा इश्क नाम के एक डेली सोप में भई काम किया । प्रतिभा रांटा ने किरण राव की फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया, इसके बाद वह हीरामंडी में शमा के किरदार में भी नजर आईं।

यह भी पढ़ें- 3 शादी कर एक्ट्रेस ने बटोरी थी सुर्खियां, क्या आपको याद है टेढ़ी चोटी वाली हिरोइन... देखें खूबसूरत तस्वीरें

कैसे मिला किरण राव की फिल्म में चांस

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pratibha Rantta (@pratibha_ranta)

 

एक इंटरव्यू में प्रितमा बताती हैं कि उन्होंने टीवी से बड़े पर्दे की तरफ इसलिए रुख किया क्योंकि उनका विकास नहीं हो रहा था। लापता लेडीज के लिए उन्होंने खुद आमिर खान के सामने ऑडिशन दिया था। आमिर खान को उनका प्रदर्शन पसंद आया था लेकिन उस वक्त प्रतिभा को किसी भी तरह की पुष्टि नहीं दी गई थी,बाद में आमिर खान की टीम की तरफ से उन्हें कॉल आया और इस तरह से वह लापता लेडीज का हिस्सा बनीं।

यह भी पढ़ें-Cannes 2024: बॉलीवुड के ये सितारे Cannes Film Festival 2024 में हो सकते हैं शामिल

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।  यहां क्लिक करें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Imagr Credit- Instagram

 

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।