जानिए क्यों पापा की तरह विलेन बनना चाहती थीं सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा ने वेब सीरीज हीरामंडी में विलेन का किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लिया है। 

 

sonakshi sinha films

सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज हीरामंडी में उनकी दमदार एक्टिंग को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। इस वेब सीरीज में वह नेगेटिव रोल प्ले करते नजर आ रही हैं। उन्होंने विलेन का किरदार बखूबीनिभाया है। सोनाक्षी सिन्हा से जब उनके रोल को लेकर कुछ सवाल किए गए तो अभिनेत्री ने इस पर खुलकर बात की है । चलिए जानते हैं, अभिनेत्री ने क्या कहा है।

पिता की तरह बनना चाहती हैं सोनाक्षी सिन्हा

हीरामंडी में अपने रोल के बारे में बात करते हुए सोनाक्षी ने कहा है कि मैं हमेशा से अपने पिता की तरह विलेन का किरदार निभाना चाहती थी। मेरे पिता ने भी कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है। ऐसे में जब मुझे फरदीन का रोल ऑफर हुआ, तो मैं काफी खुश हुई। मेरे लिए यह रोल प्ले करना इतना आसान नहीं था। इस तरीके का रोल मैंने पहली बार किया है।

सोनाक्षी ने किया खुलासा

know interesting facts about sonakshi sinha

सोनाक्षी सिन्हाने इस इंटरव्यू के दौरान कहा कि बचपन से उन्हें फिल्में देखने का शौक नहीं था। वह ना तो ज्यादा फिल्में देखती थी और ना ही वह एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती थी। मेरे पिता ने करीब 250 फिल्मों में काम किया है, लेकिन मैंने केवल उनकी 4 फिल्में ही देखी हैं।

इसे भी पढ़ें-हाथ में जाम का ग्लास लिए नजर आईं सोनाक्षी सिन्हा

हीरमंडी वेब सीरीज के कास्ट

बता दें कि हीरमंडी वेब सीरीज 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल मेहता, ताहा शाह बदुशा के साथ फरीदा जलाल, शेखर सुमन, फरदीन खान, श्रुति शर्मा और अध्ययन सुमन मुख्य भूमिकाओं में हैं। सोनाक्षी ने इस वेब सीरीज से पहले बड़े मियां छोटे मियां में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।

इसे भी पढ़ें-संजय लीला भंसाली की हीरामंडी का गाना 'सकल बन' असल में है 700 साल पुराना

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit -instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP