herzindagi
Kareena Kapoor On Avoiding Sexual Scenes in Films

करीना कपूर इस वजह से नहीं करती ऑनस्क्रीन इंटीमेट सीन्स...एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

Kareena Kapoor On Avoiding Sexual Scenes in Films: करीना कपूर ने अपने 25 सालों के एक्टिंग करियर में कभी भी इंटीमेट सीन नहीं किए। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने कभी स्क्रीन पर इंटीमेट सीन क्यों नहीं किए?
Editorial
Updated:- 2025-03-13, 16:24 IST

Kareena Kapoor Khan Breaks Silence On Avoiding Intimate Scenes On Screen: करीना कपूर ने अपने करियर में कई धमाकेदार फिल्में की हैं। उन्होंने अपनी अदाकारी और खूबसूरती के दम पर खूब नाम कमाया है। एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने काम को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने मूवीज में सेक्स और इंटीमेट सीन्स को लेकर कई बातें कीं। एक्ट्रेस ने अपने 25 सालों के करियर में कभी भी फिल्मों में इंटीमेट सीन नहीं किए हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों उन्होंने आजतक कभी स्क्रीन पर सेक्स और इंटीमेट सीन्स नहीं किए। आइए जानें...

यह भी देखें- Kareena Kapoor Khan Makeup: पार्टी हो या फेस्टिवल करीना कपूर खान का हर मेकअप लुक होता है अलग, आप भी देखें तस्वीरें

इंटीमेट सीन में सहज नहीं हैं एक्ट्रेस

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

हाल ही में करीना कपूर ने ने हॉलीवुड स्टार गिलियान एंडरसन के साथ डर्टी मैगजीन से बातचीत में अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा की। एक्ट्रेस से इस दौरान पूछा गया कि उन्होंने फिल्मों में सेक्स सीन करने से परहेज क्यों किया? करीना ने इस पर कहा, "मैं सेक्शुअलिटी या सेक्स को ह्यूमन एक्सपीरियंस के तौर पर तो बिल्कुल नहीं देखती हूं। मेरा पर्सनली ये मानना है कि ये कहानी को आगे बढ़ाने के लिए इतना जरूरी नहीं होता। मुझे नहीं लगता कि स्टोरी में ये सब दिखाने की जरूरत भी होती है। मुझे पता है कि मैं स्क्रीन पर ऐसा करने में सहज नहीं रह पाऊंगी। मैंने इसीलिए कभी ऐसा नहीं किया।"

सेक्स वर्कर का कर चुकी हैं रोल

करीना कपूर ने साल 2003 में फिल्म चमेली में सेक्स वर्कर का रोल निभाया था। एक्ट्रेस ने अपने इस किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें इस रोल की मदद से कम ही उम्र में अपने आत्मविश्वास और सेक्शुअलिटी को निखारने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि इस रोल ने उन्हें निडर होने की प्रेरणा दी। 

स्क्रीन पर इंटीमेट सीन्स पर करीना ने कही ये बात

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

एक्ट्रेस ने आगे कहा, "हमें स्क्रीन पर इन चीजों को लाने से पहले ये समझना होगा कि हमें इसका सम्मान कैसे करना है। ऐसा मेरा मानना है। मैं जहां से आती हूं, वहां हम आज भी पश्चिमी देशों की तरह इन चीजों को लेकर खुले नहीं हैं। पश्चिम में महिलाओं की इच्छाओं पर भी खुलकर बात होती है और उन मुद्दों को उठाया जाता है। यहां हमेशा से ही इन मुद्दों को लेकर खुलापन रहा है।"

यह भी देखें- शादी के बाद पहली बार सेलिब्रेट कर रही हैं चैत्र नवरात्रि तो, रॉयल लुक के लिए करीना कपूर के साड़ी लुक से लें इंस्पिरेशन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।