इस फिल्म में करीना कपूर और बिपाशा की हो गई थी लड़ाई, एक्ट्रेस अमिता ने बताई वजह

Bipasha Basu Kareena Kapoor Heated Argument On Set: बिपाशा और करीना ने एक फिल्म में साथ में काम किया था। इस फिल्म में दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म की एक सपोर्टिंग एक्ट्रेस ने इन दोनों के झगड़े की वजह का खुलासा किया है। आइए जानें, आखिर क्यों करीना और बिपाशा का झगड़ा हुआ? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-18, 17:27 IST
Bipasha Basu Kareena Kapoor Heated Argument On Set

Why did Kareena Kapoor and Bipasha fight: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो एक-दूसरे को फूटी आंख भी नहीं देखना चाहतीं। इसी तरह से करीना कपूर और बिपाशा बसु के बीच भी कभी कुछ ऐसा हुआ था, जो दोनों एक-दूसरे की दुश्मन ही बन बैठीं। करीना कपूर और बिपाशा बसु दोनों ही टॉप एक्ट्रेसेस हैं। दोनों ने साथ में काम भी किया है। बिपाशा इन दिनों फिल्मी दुनिया से काफी दूर अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं। वहीं, करीना आज भी अपनी एक्टिंग से धमाल मचा रही हैं। बिपाशा ने फिल्म अजनबी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। करीना कपूर भी इस फिल्म में लीड रोल में थीं।

फिल्म अजनबी की शूटिंग के दौरान करीना और बिपाशा के बीच झगड़ा हो गया था। 2005 में कॉफी विद करण में बिपाशा ने अपने और करीना के झगड़े का खुलासा किया था। वहीं, अब एक और एक्ट्रेस ने इन दोनों के बीच हुई झगड़े का खुलासा किया है। आइए जानें, आखिर क्यों बिपाशा और करीना का झगड़ा हुआ था?

अजनबी के सेट पर हुआ था झगड़ा

सिद्धार्थ कन्नन के शो पर हाल ही में फिल्म अजनबी की सपोर्टिंग रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस अमिता नांगिया ने करीना और बिपाशा के बीच हुई झगड़े का खुलासा किया। एक्ट्रेस ने उनके झगड़े की वजह बताई। अमिता ने बताया, "मुझे जितना लगता है, उस हिसाब से उन दोनों के बीच आउटफिट से रिलेटिड कुछ बात हुई थी। दोनों को एक ही डिजाइनर चाहिए था।"

सेट पर हुई थी लड़ाई

अमिता से पूछा गया कि क्या बिपाशा और करीना की लड़ाई से सेट पर दूसरे लोगों पर भी इसका कोई असर पड़ा? इस पर अमिता ने बताया, "हम लोग क्या ही कह सकते थे? हम सब सेट पर इस बारे में सुनकर रिएक्शन दे सकते थे। यह फिल्म बिपाशा के करियर की पहली और करीना की चौथी थी।"

बिपाशा नहीं थीं फ्रेंडली

अमिता ने आगे बताया, "करीना कपूर से मैं कभी रिलेट ही नहीं कर पाई क्योंकि वह बहुत रिजर्व थीं। उनके साथ उनकी मां हमेशा रहती थीं। उनके साथ हम कभी बॉन्ड नहीं बना पाए, लेकिन हम सभी लोग काफी मिलनसार थे। साथ में बैठते थे और बाते भी करते थे।" वहीं, बिपाशा को लेकर अमिता ने कहा, "बिपाशा उस वक्त बहुत नई थीं और खुद पर ही फोकस्ड थीं। वह बहुत ज्यादा फ्रेंडली भी नहीं थीं।"

बिपाशा ने झगड़े में कही थी ये बात

बिपाशा ने कॉफी विद करण में करीना के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा था, "दूसरे शेड्यूल में ही मुझे अहसास हो गया था कि वह मुझे पसंद नहीं करती। उसने मुझसे बात करना बंद कर दिया था। हालांकि, यह अच्छा ही था क्योंकि मुझे पाखंडी लोगों से नफरत है।"

यह भी देखें- Birthday Special: जानिए करीना कपूर के जीवन से जुड़े कुछ अमेजिंग फैक्ट्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Her Zindagi/Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP