जब उपासना सिंह हुई थीं कास्टिंग काउच का शिकार, बोलीं '7 दिनों तक रूम नहीं खोला...बस रोती रही'

Upasana Singh Casting Couch: सिंह कपिल शर्मा के शो से अपनी खास पहचान बनाने वाली उपासना सिंह ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस को शेयर किया है। हाल ही में उन्होंने अपने इंटरव्यू में उस पूरे हादसे के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इसके बाद कैसे उन्होंने खुद को 7 दिनों तक एक कमरे में बंद रखा। आइए जानें, उपासना सिंह की कास्टिंग काउच से जुड़ी कहानी...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-23, 13:50 IST
Upasana Singh Casting Couch

Upasana Singh Casting Couch Experience: एक्ट्रेस उपासना सिंह कपिल शर्मा के शो में बुआ जी के रोल से सभी का दिल जीत चुकी हैं। एक वक्त था, जब कपिल के शो में उनकी एंट्री को खूब पसंद किया जाता था। उपासना सिंह आज एक बड़ा नाम है। उन्होंने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाया है। एक्ट्रेस को जुड़वा, मैं प्रेम की दीवानी हूं और कॉमेडी नाइट्स विद कपिल जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में देखा जा चुका है। उनके लिए इस मुकाम तक पहुंच पाना इतना आसान नहीं था। उन्होंने अपने करियर में बुरा वक्त भी देखा है। यहां तक की एक्ट्रेस कास्टिंग काउच का भी शिकार हो चुकी हैं।

उपासना बॉलीवुड के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उपासना सिंह इन दिनों बतौर प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। सभी को हंसाने वाली उपासना ने हाल ही में अपने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे वो कास्टिंग काउच का शिकार बनते-बनते बचीं। आइए जानें, उपासना सिंह के कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस के बारे में...

रात में होटल में अकेले बुलाया

बॉलीवुड बबल को दिए अपने इंटरव्यू में उपासना ने कहा, "साउथ के एक डायरेक्टर ने मुझे अनिल कपूर के अपोजिट एक फिल्म के लिए साइन किया था। मैं हमेशा किसी भी डायरेक्टर से मिलने अपनी मां और बहन के साथ ही जाती थी। उसने एक दिन कहा कि तुम हमेशा अपने साथ किसी को लेकर क्यों आती हो।उसने मुझे रात के 11.30 बजे कॉल किया और होटल की सीटिंग में आने कहा। मैंने कहा कि मैं अगले दिन स्टोरी सुन लूंगी, मेरे पास वहां तक आने के लिए कार नहीं है। इस पर उसने कहा, "तुम सीटिंग का मतलब नहीं जानती हो क्या?"

उपासना ने पंजाबी में दी गालियां

बॉलीवुड बबल के मुताबिक, एक्ट्रेस ने कहा, "मेरा सरदारनी वाला दिमाग सटका। मैं अगले ही दिन तीन-चार लोगों के साथ उसके ऑफिस बांद्रा पहुंच गई। वह कुछ लोगों के साथ मीटिंग में था। मैं सीधे अंदर घुस गई और उसे पंजाबी में 5 मिनट तक खूब गालियां दीं। जब मैं ऑफिस से निकली, तो मुझे अहसास हुआ कितने लोगों को मैंने बता दिया था कि मैं अनिल कपूर के अपोजिट फिल्म में काम करने वाली हूं। इसके बाद, फुटपाथ पर चलते हुए मैं खूब रोई।"

सात दिनों तक नहीं खोला कमरे का दरवाजा

इस घटना को याद करते हुए उपासना बताती हैं, "ये सब होने पर मैंने सात दिनों तक अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला। मैं लगातार रोती रही। यही सोचती थी कि लोगों से क्या ही कहूंगी। उन 7 दिनों ने मुझे बहुत मजबूत बनाया। मेरी मां ने मुझे तब बहुत सपोर्ट किया। मैं का सोचने मैंने ठान ली कि मैं कभी फिल्म इंडस्ट्री तो नहीं छोड़ूंगी।"

यह भी देखें- कपिल शर्मा का शो छोड़ने को लेकर 'पिंकी बुआ' ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'इतना टॉर्चर हो गया था...'

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP