घर की अलमारी का दरवाजा किस दिशा में खुलना शुभ होता है?

अलमारी का दरवाजा दक्षिण दिशा या पश्चिम दिशा में नहीं खुलना चाहिए क्योंकि इससे धन हानि के योग बनने लग जाते हैं और घर की आर्थिक स्थिति में भारी गिरावट आती है। कर्ज बढ़ने लगता है। 
image

वास्तु शास्त्र में घर में रखी अलमारी का बहुत महत्व बताया गया है क्योंकि अलमारी एक ऐसा स्थान है जहां पर घर का धन और जेवर रखे जाते हैं। यहां तक की जरूरी फाइल्स और अन्य कीमती चीजें भी इसी स्थान पर रखी जाती हैं। ऐसे में यह जरूरी है अलमारी से जुड़े वास्तु नियमों का पालन हो और किसी भी प्रकार का दोष उत्पन्न न हो, नहीं तो इससे घर की आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इसी इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि किस दिशा में अलमारी का दरवाजा खुलना सौभाग्य के द्वार को खोल सकता है। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

घर की किस दिशा में खुलना चाहिए अलमारी का दरवाजा?

Best almirah door face direction in home in india

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में अलमारी हमेशा दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखनी चाहिए क्योंकि जहां एक ओर दक्षिण दिशा पितरों की होती है तो वहीं, पश्चिम दिशा मां लक्ष्मी और शनिदेव की मानी जाती है।

दक्षिण दिशा में अलमारी रखने से उत्तर दिशा में उसका मुख होगा यानी कि दरवाजा उत्तर दिशा में खुलेगा। वहीं, पश्चिम दिशा में अलमारी रखने से पूर्व दिशा में उसका दरवाजा खुलेगा। दोनों दिशाएं उत्तम हैं।

Best almirah door face direction in home feng shui

उत्तर दिशा में कुबेर देव का वास है और पूर्व दिशा में सूर्य देव का वास है। कुबेर देव की कृपा से धन में वृद्धि होगी, तिजोरी हमेशा भरी रहेगी और सूर्य कृपा से भाग्य का साथ मिलेगा और तरक्की भी होगी।

यह भी पढ़ें:मूर्ति रखने और स्थापित करने में क्या अंतर होता है?

अलमारी का दरवाजा दक्षिण दिशा या पश्चिम दिशा में नहीं खुलना चाहिए क्योंकि इससे धन हानि के योग बनने लग जाते हैं और घर की आर्थिक स्थिति में भारी गिरावट आती है। कर्ज बढ़ने लगता है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर घर में रखी अलमारी का दरवाजा किस दिशा में खुलना वास्तु के अनुसार ज्यादा शुभ होता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP