फिल्म का असली हीरो एक विलेन होता है क्योंकि विलेन का किरदार अगर दमदार नहीं होगा तो फिल्म को देखने का मजा नहीं आता है। इस वजह से एक फिल्म का हिट करवाने की जिम्मेदारी हीरो के साथ विलेन की भी होती है। बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर रहे हैं जिन्होंने विलेन का किरदार निभाकर ही इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। लेकिन, कई एक्टर हीरो का रोल निभाकर हिट हुए तो वहीं नेगेटिव रोल में छा गए और इस लिस्ट में बॉबी देओल का नाम भी शामिल है। इस आर्टिकल में हम आपको बॉबी देओल की उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिनमें नेगेटिव रोल करके बॉबी देओल चर्चा में आए थे।
फिल्म एनिमल जिसमें बॉबी देओल ने नेगेटिव रोल किया था। ये फिल्म पिता और बेटे के रिश्ते पर है और इस फिल्म में अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी ने मुख्य भूमिका में थे साथ ही बॉबी देओल विलेन के किरदार में है। इस फिल्म में बॉबी देओल के विलेन वाले किरदार की खूब तारीफ हुई और सभी लोगों विलेन वाले अंदाज को कभी पसंद किया गया।
इसे भी पढ़ें- Animal से 10 साल पहले बॉबी देओल को मिल चुका है रणबीर के साथ काम करने का मौका, इस कारण नहीं ऐक्सेप्ट किया था ऑफर
फिल्म बादल में भी बॉबी देओल नेगेटिव रोल में नजर आ चुके हैं। फिल्म बदल में एक्टर ने एक आतंकवादी का रोल निभाया था यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी साथ ही इस फिल्म में वो हीरो के किरदार में भी थे। वहीं जहां ये फिल्म हिट हुयी तो वहीं इस फिल्म एक जरिए बॉबी देओल छा गए थे।
फिल्म बिच्छू में भी एक्टर ने नेगेटिव रोल निभाया था और इस फिल्म में वो ‘जीवा’ का रोल के किरदार में नजर आए जो परिवार की वजह से गलत रास्ते पर चल पड़ता है। जहां ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई तो वहीं बॉबी देओल का रोल भी लोगों को खूब पसंद आया था।
इस फिल्म में कई सारे स्टार ने काम किया। लेकिन, रेस 3 में बॉबी देओल का नेगेटिव रोल में नजर आए और इस दौरान उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी।
यह फिल्म एक्टर ने शिवराज सिंह डागर का किरदार निभाया था और इसमें भी वो विलेन के किरदार में नजर आए थे।
फिल्म कंगुवा में भी बॉबी देओल ने नेगेटिव रोल किया था और इस फिल्म में भी एक्टर ने बेहतरीन एक्टिंग की है साथ ही उनके लुक भी काफी चर्चा में है और ये लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
इसे भी पढ़ें- जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं बॉबी देओल के बेटे, पिता ने दी खास नसीहत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram/ imdb
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।