काजोल से लेकर रवीना टंडन तक, एक्ट्रेस बनने की जगह करना चाहती थी यह काम

आज हम आपको कुछ ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जो फिल्मों में आने से पहले एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती हैं। हालांकि फिल्मों में आने के बाद उन्हें काफी खास पहचान मिली। 

raveena tandon wanted to do something other than acting

बॉलीवुड की एक्ट्रेस अपनी दमदार एक्टिंग के कारण पूरी दुनिया में मशहूर हो चुकी हैं। हालांकि एक समय इन अभिनेत्रियों को यह नहीं पता था कि इन्हें इतनी लोकप्रियता मिलेगी। हालांकि आज हम आपको ऐसे ही अभिनेत्री के बारे में बताएंगे जो इंडस्ट्री में आने से पहले कुछ अलग करना चाहती थी।

काजोल (Kajol)

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री काजोल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। काजोल कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने बताया था कि- वह एक जमाने में केवल 9 से 5 काम करना चाहती थी। उन्हें कॉर्पोरेट में नौकरी करना ही अच्छा लगता था।

रवीना टंडन (Raveena Tandon)

Raveena Tandon

रवीना टंडन ने भी एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थी। फिल्मों में आने से पहले वह रिजर्व किस्म की लड़की थी। ऐसे में वह लोगों से ज्यादा बातचीत भी नहीं करती थी। ऐसे में उनके लिए फिल्मों में आना काफी बड़ी बात थी। वह कॉर्पोरेट में नौकरी करना चाहती थी।

इसे भी पढ़ें:इन अभिनेताओं के साथ जुड़ चुका है रवीना टंडन का नाम

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)

ट्विंकल खन्ना ने काफी कम फिल्मों में काम किया है। अब वह फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं। शादी के बाद से ही अभिनेत्री ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था। वहीं ट्विंकल खन्ना ने कई बार इंटरव्यू में कहा है कि वह केवल अपने मां के कहने पर फिल्मों में काम करना शुरू किया था।

इसे भी पढ़ें: क्या वाकई रवीना टंडन ने की थी अजय देवगन के प्यार में सुसाइड करने की कोशिश? जानिए पूरा मामला

जरीन खान (Zareen Khan)

Zareen Khan

सलमान खान ने कई अभिनेत्रियों को फिल्मों में काम करने का मौका दिया है। उसी में से जरीन खान भी है, जरीन खान के साथ खुद सलमान ने फिल्म भी बनाई है। एक इंटरव्यू के दौरान जरीन खान ने कहा था कि फिल्मों में ऑफर मिलने से पहले वह एयर होस्टेस बनना चाहती थी। उन्होंने कभी भी फिल्मों में काम करने का नहीं सोचा था।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP