Raveena Tandon-Ajay Devgn Affair: बॉलीवुड सेलेब्स के अफेयर की खबरें अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। 90 के दशक के कई ऐसे सेलेब्स हैं जिनकी लव स्टोरी की आज भी चर्चा होती है। इस लिस्ट में अजय देवगन और रवीना टंडन का नाम भी शामिल है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको रवीना टंडन से जुड़ा एक खास किस्सा बताने वाले हैं।
कैसे हुई अजय-रवीना की मुलाकात (What happened between Ajay and Raveena?)
अजय देवगन और रवीना टंडन की रिलेशनशिप की खबरें दिलवाले की शूटिंग के दौरान शुरू हो गई थी। कहा जा रहा था कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कपल एक-दूसरे के करीब आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों शुरुआत में एक-दूसरे से प्यार करते थे। हालांकि उनका रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चला था।
करिश्मा के कारण टूटा था अजय-रवीना का रिश्ता
कुछ समय बाद ही यह खबर आने लगी थी कि अजय की नजदीकियां करिश्मा कपूर संग बढ़ रही है। जब यह बात रवीना टंडन को पता चली तो वह इस सदमे को बर्दास्त नहीं कर पाईं। इसके बाद रवीना काफी ज्यादा टूट गई थीं, बाद में उन्होंने सुसाइड तक करने की कोशिश की थी।
इसे जरूर पढ़ें-स्टाइल, कमाई और शोहरत की रानी, जानिए करिश्मा कपूर का सफलता का सूत्र
रवीना ने लगाए थे अजय पर आरोप
इतना ही नहीं, रवीना टंडन ने अजय देवगन पर आरोप लगाया था कि अजय उन्हें लव लेटर लिखकर दिया करते थे। हालांकि अजय देवगन ने इन सभी इल्जामों को नकार दिया था। एक्टर को जब यह पता चला कि रवीना ने सुसाइड करने की कोशिश की है, तो इस पर उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि उन्हें साइकेट्रिस्ट के पास जाना चाहिए।
इसे ज़रूर पढ़ें-बढ़ती उम्र में भी काजोल की तरह जवां दिखने के लिए करें इन चीजों को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल
क्या करिश्मा संग रिलेशनशिप में थे अजय (Did Ajay Devgn date Raveena Tandon)
एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा खुद अजय देवगन ने किया था कि वह और करिश्मा केवल अच्छे दोस्त हैं। लोग आखिर क्यों रुई का पहाड़ बनाते है यह मुझे समझ नहीं आता है। इतना ही नहीं, वह आगे यह भी कहते हैं कि हम सेट पर मिले थे। जिसके बाद हमारी दोस्ती हुई थी। हम केवल मित्र हैं, इससे ज्यादा मेरा करिश्मा संग कोई रिश्ता नहीं है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों