स्टाइल, कमाई और शोहरत की रानी, जानिए करिश्मा कपूर का सफलता का सूत्र

फिल्मों से दूर रहने के बाद भी करिश्मा कपूर लग्जरी लाइफ जीना पसंद करती हैं। आज हम आपको बताएंगे की वह किन माध्यम से पैसे कमाती हैं।

 

karisma kapoor lifestyle

करिश्मा कपूर 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उनकी हर एक फिल्म सुपरहिट साबित हुई है। हालांकि, अब अभिनेत्री फिल्मों से दूरी बना चुकी हैं। इसके बावजूद भी वह लग्जरी लाइफ जीना पसंद करती हैं। आज हम आपको उनकी लाइफ के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं।

वेब सीरीज में आई थी नजर

लास्ट टाइम एक्ट्रेस को 'मेंटलहुड' वेब सीरीज में देखा गया था। हालांकि, अब भले फिल्मों से दूर है लेकिन इससे उनकी कमाई पर असर नहीं पड़ा है। वह आज भी काफी अधिक कमाई करती हैं। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस करोड़ों में कमाई करती हैं। उन्हें अक्सर महंगे कपड़ों में ही देखा जाता है। इतना ही नहीं वह अक्सर लग्जरी गाड़ियों में ही दिखती हैं।

करिश्मा कपूर की नेटवर्थ

करिश्मा कपूर की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार कुल 12 मिलियन डॉलर्स उनकी नेटवर्थ है। बता दें कि करिश्मा अपने दोनों बच्चों समायरा और कियान के साथ लग्जरी लाइफ जीती है। वह अक्सर अपने बच्चों के साथ ट्रिप पर भी जाते रहती हैं।

यह भी पढ़ें: वेकेशन के लिए ट्राई करें करिश्मा कपूर के ये ट्रेंडी लुक्स

करिश्मा कैसे कमाती है पैसे

अभिनेत्री अपने सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। विज्ञापन और ब्रांड के जरिए अभिनेत्री आज भी काफी पैसे कमाती है। करिश्मा बॉलीवुड इवेंट्स में भी नजर आती रहती हैं। इसके अलावा अभिनेत्री के पास कई लग्जरी कार भी मौजूद है। अभिनेत्री के पास मर्सिडिज-बेन्ज एस क्लास और लेक्सस एलएक्स 470 है।

यह भी पढ़ें:20 साल पहले और अब में इतना बदल गई हैं करीना कपूर

आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP