गर्मी की छुट्टियों में हर कोई बाहर घूमने का प्लान बनाता है और अलग-अलग डेस्टिनेशन सर्च करता है। इसी के साथ वहां पर जाने के लिए ट्रैवलिंग प्लान का भी खास ध्यान रखते हैं। लेकिन अगर आप वेकेशन पर जा रही हैं तो कम्फर्टेबल कपड़े तो साथ में कैरी जरूर करेंगी। इसके लिए आपको करिश्मा कपूर के लुक्स को ट्राई कर सकती हैं और वेकेशन के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के लुक्स काफी कूल होते हैं साथ ही ये कपड़े पहनने में भी काफी कम्फर्टेबल होते हैं।
शॉर्ट ड्रेस
अगर आप बीच वेकेशन का प्लान बना रही हैं तो इसके लिए आप करिश्मा कपूर के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। ये दिखने में काफी स्टाइलिश है साथ ही कम्फर्टेबल भी है। आप इसमें बॉडीकॉन शॉर्ट ड्रेस भी ले सकती हैं या फिर स्लिट ड्रेस भी स्टाइल कर सकती हैं। गर्मी के मौसम के लिए ये ड्रेस बेस्ट ऑप्शन है।
शॉर्ट्स विद क्रॉप टॉप
क्रॉप टॉप का फैशन आजकल काफी ट्रेंड में है। इसलिए आप शॉर्ट्स के साथ अलग-अलग डिजाइन के क्रॉप टॉप (क्रॉप टॉप स्टाइल करने का तरीका) स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको ट्यूब क्रॉप टॉप या फ्लेयर्ड क्रॉप टॉप और भी तरीके के स्टाइलिश क्रॉप टॉप को शॉर्ट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ आप स्नीकर्स पेयर करें और पार्टी के लिए इस लुक को अच्छे से रिक्रिएट करें।
मिडी ड्रेस
मिडी ड्रेस काफी कंफर्टेबल होती है। करिश्मा कपूर के इस स्टाइल को आप रिक्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आप शेडेड मिडी ड्रेस या फिर फ्लोरल प्रिंट मिडी ड्रेस को स्टाइल करें। इसके साथ स्नीकर्स और वेजेस हील्स को पेयर कर सकती हैं। ये लुक काफी क्लासी लगता है और वेकेशन टाइम के लिए बेस्ट होता है। आप इस तरह की ड्रेस को ट्रेवलिंग में भी वियर कर सकती हैं।
डेनिम विद टी-शर्ट
अगर आपको कुछ भी अलग स्टाइल करने का मन नहीं है तो ऐसे में आप डेनिम विद टी-शर्ट को स्टाइल कर सकती हैं। ये स्टाइल यूनिक नहीं है लेकिन गर्मियों के वेकेशन टाइम के लिए काफी कंफर्टेबल हैं।
इसे भी पढ़ें: अपनी शर्ट ड्रेस को इन 4 तरीकों से करें स्टाइल
करिश्मा कपूर के ऐसे कई और लुक्स भी हैं जिन्हें आप पार्टी, शादी या फिर आउटिंग के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं। ये दिखने में कम्फर्टेबल होती है और दिखने में स्टाइलिश लगती हैं। आपको ये डिजाइन कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों