herzindagi
know different ways of styling crop top

क्रॉप टॉप को इन चार तरीकों से करें स्टाइल, दिखेंगी बेहद स्टनिंग

अगर आप क्रॉप टॉप को समर में अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करना चाहती हैं तो इस लेख को पढ़कर आइडियाज ले सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2022-05-12, 13:53 IST

जब गर्मी का मौसम होता है, तो लड़कियां तरह-तरह के टॉप्स को पहनना पसंद करती हैं। इन्हीं में से एक है क्रॉप टॉप। यह एक वर्सेटाइल टॉप स्टाइल है, जिसे कई अलग-अलग तरीकों से कैरी किया जा सकता है। इतना ही नहीं, आपको इसमें कलर से लेकर पैटर्न में एक बड़ी वैरायटी देखने को मिलेगी, जिसके कारण आप अपने लुक को खास बना सकती हैं।

आमतौर पर, यह देखने में आता है कि महिलाएं क्रॉप टॉप को जींस या पैंट के साथ स्टाइल करना पसंद करती हैं। यकीनन यह क्रॉप टॉप को स्टाइल करने का एक ऐसा तरीका है, जो कभी भी ट्रेन्ड से आउट नहीं होता है। लेकिन इस तरह आप खुद को केवल एक ही लुक में बांध लेती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको क्रॉप टॉप को स्टाइल करने के कुछ अमेजिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी बेहद पसंद आएंगे-

टाई डाई शर्ट के साथ करें लेयरिंग

different ways of styling crop top Inside

अगर आपको क्रॉप टॉप के साथ जींस पेयर करना बेहद ही सिंपल लग रहा है और आप अपने सिंपल लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आउटफिट की लेयरिंग करने पर विचार करें। प्लेन क्रॉप टॉप के साथ टाई डाई शर्ट बेहद ही स्मार्ट लुक देती है। इन दिनों टाई-डाई काफी ट्रेन्ड में भी है। हालांकि, आप चाहें तो टाई-डाई शर्ट के अलावा डेनिम जैकेट की लेयरिंग भी कर सकती हैं। जींस विद क्रॉप टॉप के साथ डेनिम जैकेट एक स्मार्ट लुक देती है।

इसे भी पढ़ें:एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल के एथनिक लुक्स से लें इंस्पिरेशन

स्कर्ट के साथ पहनें क्रॉप टॉप

different ways of styling crop top Inside

क्रॉप टॉप को अगर आप जींस या शॉर्ट्स के साथ नहीं पहनना चाहती हैं, तो ऐसे में आप बॉटम वियर के रूप में स्कर्ट भी पहन सकती हैं। लॉन्ग व शॉर्ट स्कर्ट दोनों ही क्रॉप टॉप के साथ बेहद अच्छी लगती हैं। आप क्रॉप टॉप के कलर व स्टाइल को ध्यान में रखते हुए स्कर्ट के कलर व पैटर्न को सलेक्ट कर सकती हैं। हालांकि, पार्टी लुक में आप क्रॉप टॉप के साथ मैटेलिक टोन स्कर्ट को स्टाइल करने पर विचार करें।

साड़ी व लहंगे के साथ पहनें क्रॉप टॉप

different ways of styling crop top Inside

क्रॉप टॉप को आमतौर पर महिलाएं वेस्टर्न वियर के रूप में कैरी करना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो एथनिक वियर के रूप में भी क्रॉप टॉप को स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आप ब्लाउज के स्थान पर सीक्वेंस या एंब्रायडिड क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। यह आपके एथनिक लुक को और भी स्टाइलिश बनाएगा। आप चाहें तो साड़ी के अलावा लहंगे के साथ भी क्रॉप टॉप को स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ, आप कंट्रास्टिंग चुनरी भी पहनकर अपने लुक को पार्टी रेडी बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:हर पार्टी के लिए परफेक्ट होंगे शिल्पा शेट्टी के ये लहंगा आउटफिट्स

प्लाजो के साथ पहनें क्रॉप टॉप

different ways of styling crop top Inside

क्रॉप टॉप को स्टाइल करने का एक आसान तरीका है उसे प्लाजो के साथ पेयर करना। यह एक इंडो-वेस्टर्न लुक है, जिसे पार्टी में कैरी किया जा सकता है। आप चाहें तो क्रॉप टॉप विद प्लाजो में मोनोक्रोमेटिक लुक भी स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप एंब्रायडिड क्रॉप टॉप के साथ स्टाइलिश प्लाजो को पेयर करें। साथ ही आप स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को और भी अधिक स्टनिंग बना सकती हैं।

तो अब आप क्रॉप टॉप को किस तरह स्टाइल करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।