एक्ट्रेस से राइटर बनीं ट्विंकल खन्ना अक्सर खुद से जुड़ी किस्से शेयर करती रहती हैं। वहीं बता दें कि उनकी मां डिंपल कपाड़िया भी किसी से कम नहीं है। वह आज भी काम करती हैं। खास बात यह है कि इस उम्र में वह रिटायरमेंट ना लेकर काम कर रही हैं। बता दें कि डिंपल कपाड़िया दोनों बेटियों की वजह से काम कर रही हैं। इस बात का खुलासा वह खुद कर चुकी हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान डिंपल कपाड़िया ने खुद कहा था कि- वह अब इस उम्र के बाद काम नहीं करना चाहती थी। हालांकि उनकी दो बेटियों के कारण वह अब भी काम कर रही हैं। इसके साथ ही वह यह भी कहती हैं कि- एक बार तो मैंने ट्विंकल से यह कह भी दिया था कि- मैं अब काम नहीं कर सकती हूं। क्योंकि मेरी हेल्थ भी अब ठीक नहीं रहती है।
ट्विंकल ने इस बात को सुनते ही अपनी मां को जवाब देती हैं कि- 'क्या आपको पैसों की जरूरत है? मैंने जवाब में कहा हां। जिसके बाद ट्विंकल कहती है कि- अपना आराम छोड़िये और काम पर जाइए। बता दें कि डिंपल कपाड़िया के लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा है। वह तू झूठी, मैं मक्कार जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट्स में अहम भूमिका में नजर आईं थी।
आपको बता दें कि कभी भी अगर डिंपल किसी भी काम को ना बोल देते हैं तो उनकी टीम तुरंत छोटी बेटी रिंकी खन्ना को फोन लगा देते हैं। वहीं इन चीजों के साथ डिंपल ने यह भी बताया कि वह अब अपने काम से काफी ज्यादा खुश हैं।
इसे भी पढ़ें: जानिए वो किस्सा, जब डिंपल कपाड़िया की मेहंदी बन गई थी परेशानी का सबब
ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने बीते दिन अपनी मां के साथ एक वीडियो शेयर किया है। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने सुगंधित मोमबत्तियों के बिजनेस को 2 दशक पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर उन्होंने एक वीडियो को शेयर करते हुए बताया है कि कैसे वह और डिंपल कई चीजों पर लड़ती हैं, लेकिन अपना रास्ता भी खोज लेती हैं।
इसे भी पढ़ें: डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना के रिश्ते से जुड़ी इन बातों को नहीं जानते होंगे आप
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।